वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों में विश्वविद्यालय प्रशासन को लेकर काफी आक्रोश है यह आक्रोश स्वभाविक है जब पूरे देश में बीफ एक संवेदनशील मुद्दा है तब काशी हिंदू विश्वविद्यालय के एक कोर्स बैचलर आफ वोकेशनल के द्वितीय सेमेस्टर के प्रश्न पत्र के प्रश्न में पूछा गया है कि बीफ क्या है? बीफ का वर्गीकरण करें? बनाने की विधि क्या है? इस तरह के सवालों पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों में भारी आक्रोश है।
छात्रों का हुजूम कुलपति से दोषियों पर कार्रवाई के लिए मिलने के लिए पहुंचा मौके पर कुलपति महोदय की अनुपस्थिति में छात्रों ने कुलसचिव से मिलकर अपना आक्रोश जाता है और शिकायत दर्ज कराई छात्रों की मांग है कि उपरोक्त कोर्स के कोर्स पारगेटर कोऑर्डिनेटर पेपर बनाने वाले शिक्षक तथा मॉडरेटर और संबंधित तमाम अधिकारियों पर बर्खास्त करने के साथ-साथ उचित कानूनी कार्रवाई भी करने की कृपा करें अन्यथा छात्र कर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे
छात्रों में मुख्य रूप से वैभव कुमार तिवारी आशीर्वाद पतंजलि पांडे अधोक्षज पांडे आलोक अंशुमान दिलीप उत्कर्ष मृत्युंजय तिवारी रिंकू विवेक सिंह आनंद प्रशांत सुशील अनिल नेता अंकित नेता आदि भारी संख्या में छात्र शामिल थे।