डीसी ऑफिस में वरिष्ठ पत्रकारों के साथ बदतमीजी BHU केंद्रीय विद्यालय स्कूल

Uttam Savera News
Uttam Savera News
4 Min Read

वाराणसी । सन 90 के दशक में एक मूवी आई थी फिल्म का नाम था दामिनी जिसमें सनी देओल का फेमस डायलॉग तारीख पे तारीख वह अदालत के सामने बोलते हैं वैसा ही आज केंद्रीय विद्यालय के के डीसी ऑफिस देखने को मिला  के.वी. बीएचयू के कक्षा नौवीं के छात्र मयंक ने बीते रविवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. 28 जुलाई को मृतक को स्कूल में मोबाइल ले जाने के आरोप में विद्यालय से एक हफ्ते के लिए सस्पेंड किया गया था मयंक ने सोमवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आरोप है कि पिता की बेइज्जती से आहत होकर उनसे आत्महत्या की है। पिता ने आरोप लगाया कि उन्हें और उनकी पत्नी को स्कूल बुलाकर अपमानित किया गया था। इससे मयंक व्यथित था।

दिनांक 5/9/2022 जब सभी स्कूलों में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा था जब एक दिन शिक्षक का हो सकता है तो एक दिन छात्र का भी हो चाहिए वही न्याय की गुहार लगाती मयंक यादव की मां आज सुबह 10:00 बजे से डीसी ऑफिस, डी. मनिवनान डी.सी (उपायुक्त) पहुंचे ताकि उनको इंसाफ और न्याय मिल सके वही डीसी से बात करने के बाद मयंक यादव की मां ने पत्रकारों से बातचीत की बातचीत में उन्होंने बताया कि डीसी साहब बोल रहे हैं की इस मामले को लेकर अभी दिल्ली में जांच चल रही उन्होंने यह भी बताया कि, अगर कुछ गलत है तो बीएचयू केंद्रीय विद्यालय स्कूल के प्रिंसिपल को सजा मिलनी चाहिए ।

वरिष्ठ पत्रकारों के साथ बदतमीजी

वहीं दूसरी तरफ सबसे बड़ी खबर यह हो गई कि वरिष्ठ पत्रकारों के साथ बदतमीजी भी की गई जब मृतक छात्र मयंक यादव की मां से बात करने के बाद जब सभी पत्रकार डीसी ऑफिस में जाना चाह रहे थे तो वहां पर उनको विरोध का सामना करना पड़ा डीसी ऑफिस में ही (असिस्टेंट कमिश्नर बी दयाल) ने वरिष्ठ पत्रकारों को धक्के देकर वह बदतमीजी कर के वहां से हटा दिया और बोला जो करना है कर लीजिए इस बीच जब सूचना मिली थी कि मृतक छात्र मयंक यादव की मां डीसी ऑफिस गई हुई है तो पत्रकारों ने भी बिना देरी किए न्यूज़ कवर करने के लिए डीसी ऑफिस पहुंचे वही डीसी ऑफिस में लगातार 45 मिनट से इंतजार कर रहे पत्रकारों का धैर्य जवाब दे दिया मयंक यादव की मां से बातचीत करने के बाद जब सभी पत्रकार डीसी ऑफिस में जाने की इजाजत लेने लगे वही दरवाजे पर ही (असिस्टेंट कमिश्नर बी दयाल) ने सभी पत्रकारों को बदतमीजी से हटा दिया

वही हमारे वरिष्ठ पत्रकार को भी धक्के देकर ऑफिस से निकल जाने को कहा। सोचिए जब डीसी ऑफिस में कार्य कर रहे कर्मचारियों का मस्तिक संतुलन गुस्से से भरा होगा तो स्कूल भी पीछे कहां रहेगा ।

फोटो: वीडियो: अशोक पाण्डेय (उत्तम सवेरा न्यूज़, मीडिया प्रभारी, उत्तर प्रदेश)

Share this Article
Leave a comment