BHU : एमएमवी में छात्रा की अचानक मौत, इलाज में देरी का आरोप, सड़क पर उतरी छात्राएं

Aman Pandey
Aman Pandey
1 Min Read

वाराणसी. काशी हिन्दू विश्विद्यालय (BHU) के महिला महाविद्यालय की एक छात्रा की कैंपस में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.  इसके विरोध में लगभग 100 से ज्यादा छात्राएं सड़क पर उतर आईं. एमएमवी के मेन गेट पर छात्राओं ने नारेबाजी शुरू कर दी है. इस दौरान महाविद्यालय की शिक्षिका और अधिकारियों के साथ  छात्राओं की जमकर कहासुनी हुई.

 

छात्राओं का आरोप है कि परिसर में क्लास से ठीक पहले छात्रा की तबियत बिगड़ती है, लेकिन अस्पताल तक ले जाने में देरी की गई.  उसे समय से अस्पताल पहुंचाया गया होता तो उसकी जान बच सकती थी.

 

बताया जा रहा है कि छात्रा को दिल का दौरा पड़ा था. वह बीए दूसरे वर्ष की छात्रा थी.  छात्राओं के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए लंका थाने की पुलिस भी पहुंच गई है. अभी छात्राओं को समझाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन छात्राएं मानने को तैयार नहीं हैं. इस बीच बड़ी संख्या में बीएचयू मेन कैंपस के भी छात्र समर्थन करने पहुंच गए हैं.

Share This Article
Leave a comment