तमिलनाडु के ‌श्री नाट्य निकेतन विद्यालय की छात्राओं ने बाबा दरबार में लगायी हाजिरी

Uttam Savera News
Uttam Savera News
2 Min Read

वाराणसी। श्रावण मास के पवित्र अवसर पर तमिलनाडु के कोयम्बतूर स्थित श्री नाट्य निकेतन विद्यालय की भरतनाट्यम छात्राओं के 20 सदस्यीय दल ने श्री काशी विश्वनाथ धाम में शनिवार की रात्रि को नाट्यांजलि के माध्यम से हाजिरी लगाई ।
कार्यक्रम संयोजक सुप्रसिद्ध वैदिक विद्वान चंद्रशेखर द्राविड़ घनपाठी ने बताया कि श्री नाट्य निकेतन विद्यालय की विदुषी प्राचार्य श्रीमती मृदुला राय के नेतृत्व में आए दल ने श्री काशी विश्वनाथ धाम परिसर स्थित आदि शंकराचार्य की प्रतिमा के पास मुक्ताकाशीय मंच पर विद्यालय की भरतनाट्यम छात्राओं ने बाबा को नाट्यांजली प्रस्तुत की।
श्रीद्रविड़ ने बताया कि पिछले 25 वर्षों से लगातार भरतनाट्यम शिक्षण का कार्य करने वाली श्री नाट्य निकेतन विद्यालय की संस्थापिका प्राचार्य श्रीमती मृदुला राय ,उल्लाल मोहन कुमार एवं श्रीमती शोभना बालचंद्र की शिष्या है और सुप्रसिद्ध विधा कलारी पयट्टू तथा योग में विशेष दक्षता रखती हैं। श्रीमती मृदुला राय ने भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में जर्मनी, दुबई, श्रीलंका ,यूके आदि में अपनी नृत्य कला का डंका बजाया है ।नाट्यांजली कार्यक्रम में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के सदस्य के. वेंकटरमन घनपाठी,पंडित दीपक मालवीय सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

कार्यक्रम में श्रीनाट्य निकेतन विद्यालय की छात्राएं श्रुति कार्तिक राय, मीराश्री दंडपाणी, श्रीनीति अभिरामी, वर्षा श्री ,जे गायत्री, पी ए नेत्रा,टी हर्षिणी, के धरणी, सी साहिथ्या, एस स्मृति,के कावेरी, समिथा सतीश बाबू, टीपी मेघा ,वी श्रीनीति, एम श्री
मांथी, प्रगति राज, एस दक्षता, जे श्रीनीता ,एम स्नेहा, ए आथिया आदि कलाकारों ने अपनी आकर्षक रंगारंग प्रस्तुति से बाबा धाम में उपस्थित श्रद्धालुओं की तालियां बटोरी। उपस्थित श्रद्धालुओं ने छात्राओं के भरतनाट्यम दक्षता की भूरी भूरी प्रशंसा की।

Share this Article
Leave a comment