बीएचयू के ट्राॅमा सेंटर में बाउंसरों और छात्रों के बीच बुधवार दोपहर नोकझोंक हो गई। साथी का उपचार कराने पहुंचे बिरला छात्रावास के एक छात्र ने बाउंसरों पर अभद्रता और पिटाई का आरोप लगाया। 150 की संख्या में पहुंचे छात्रों ने विरोध प्रदर्शन और आरोपी बाउंसरों पर कार्रवाई की मांग की। लंका पुलिस ने किसी तरह छात्रों को समझा बुझाकर उन्हें शांत कराया।
पीड़ित छात्र विशाल ने लंका थाने में बाउंसरों के खिलाफ तहरीर दी है। बिरला अ छात्रावास के छात्र विशाल कुमार ने पुलिस को बताया कि साथी मिहिर कुमार, सर्व श्रीवास्तव को उपचार के लिए बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर पहुंचा। साथ में शशांक सिंह, आयुष राय, रोशन, अशुतोष, सुंदरम थे। इमरजेंसी में बाउंसरों ने रोका और पिटाई की। उधर, सूचना मिलने पर हॉस्टल के अन्य छात्र मौके पर पहुंच गए। हंगामे और विरोध को देख लंका पुलिस भी ट्रॉमा सेंटर पहुंच गई। किसी तरह छात्रों को हटाया।
लंका पुलिस के अनुसार वी-टू मॉल के पास छात्रों के दो गुटों में मारपीट हुई थी। इसमें मिहिर घायल हो गया था। एक गुट मिहिर का उपचार कराने पहुंचा तो कुछ छात्रों को बाउंसरों ने गेट पर ही रोक दिया। मरीज के साथ दो छात्रों को प्रवेश की अनुमित दी। बाहर खड़े अन्य छात्र भी इमरजेंसी में प्रवेश को लेकर बाउंसरों से उलझ गए। लंका इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है।