यूपी की बेटियों ने अपने जीत का परचम लहराया। गिरीश चंद्र यादव, खेल मंत्री ने किया खेल महोत्सव का शुभारंभ

Uttam Savera News
Uttam Savera News
2 Min Read

काशी तमिल संगमम खेल महोत्सव में यूपी की महिला एवं पुरूष हाकी टीम ने हासिल की जीत — खेल मंत्री ने किया खेल महोत्सव का शुभारंभ

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय में गुरुवार को काशी तमिल संगमम खेल महोत्सव में उत्तर प्रदेश गर्ल्स हॉकी टीम ने तमिलनाडु को पटखनी दे दी। इसी के साथ काशी और यूपी की बेटियों ने अपने जीत का परचम लहराया। यूपी की टीम ने 6 गोल किए, तो वहीं तमिलनाडु की खिलाड़ियों को 2 ही गोल से संतोष करना पड़ा।

दूसरे क्रम में तमिलनाडु और यूपी के पुरूष वर्ग के खिलाड़ी मैदान में उतरे । मैदान में दोनों ही राज्यों के खिलाड़ियों ने मैदान में जमकर पसीना बहाया। पुरुष वर्ग में खेल का परिणाम यूपी टीम के पक्ष में आया और यूपी की पुरुष टीम ने 5 और तमिलनाडु को 1 गोल से संतोष करना पड़ा ।


आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव थे। उन्होंने कहा कि इस ग्राउंड पर लगातार 15 दिसंबर तक 8 दिनों में कुल 9 गेम्स होंगे। काशी तमिल संगमम के माध्यम से दोनों ही राज्यों के बीच खेल में बढ़ावा मिलेगा ‌।

युवा खिलाडियों का उत्साह मैदान में देखने को मिल रहा है। कार्यक्रम के शुभारंभ में उत्तर प्रदेश खेल मंत्री गिरीश चंद यादव, पद्मश्री चमू कृष्ण शास्त्री,एम एस सिंह निदेशक शिक्षा मंत्रालय,सुभाष चन्द्र यादव नोडल अधिकारी,महेश चन्द्र श्रीवास्तव अध्यक्ष काशी क्षेत्र ,अभिमन्यु सिंह खेल विभाग महासचिव बीएचयू एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

फोटो:वीडियो: अशोक पाण्डेय (उत्तम सवेरा न्यूज़, मीडिया प्रभारी, उत्तर प्रदेश)

Share this Article
Leave a comment