प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काशी आगमन पर भाजपा की तैयारियां शुरू

Uttam Savera News
Uttam Savera News
4 Min Read

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काशी आगमन पर भाजपा की तैयारियां शुरू, स्वागत प्वाइंटों पर होगा भव्य अभिनंदन


पुलिस लाइन से ताज होटल तक 6 स्वागत प्वाइंटों पर होगा आयोजन
स्वागत की जिम्मेदारी मंडलों को सौंपी गई, गुलाब की पंखुड़ियों से होगा अभिनंदन


महिला मोर्चा की बैठक सम्पन्न, काशी की महिलाओं की होगी प्रभावी भागीदारी


भाजपा कार्यकर्त्ता एवं काशी की जनता हर हर महादेव के उद्घोष के साथ करेंगे पीएम का वेलकम


वाराणसी 07 सितम्बर:- काशी के सांसद एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगामी 11 सितम्बर को वाराणसी आगमन को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने स्वागत की तैयारियां प्रारम्भ कर दी हैं। महानगर के साथ ही मंडल स्तर पर लगातार बैठकें आयोजित हो रही हैं।

महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने बताया कि प्रधानमंत्री के पुलिस लाइन हेलीपैड से ताज होटल तक के यात्रा मार्ग पर कुल 6 स्वागत प्वाइंट बनाए गए हैं। इन प्वाइंटों पर जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ भाजपा नेताओं और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ काशी की जनता अपने लोकप्रिय सांसद एवं प्रधानमंत्री का पारंपरिक शैली में गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा कर स्वागत करेगी। उन्होंने कहा कि दो-दो मंडलों के कार्यकर्ताओं को एक-एक स्वागत प्वाइंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। भाजपा काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने बताया कि प्रदेश एवं क्षेत्र के पदाधिकारी अपने-अपने मंडलों के अनुसार स्वागत प्वाइंटों पर स्वागत हेतु मौजूद रहेंगे।

स्वागत प्वाइंटों पर जिम्मेदारी
पुलिस लाइन गेट पर: राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल एवं पूर्व महापौर रामगोपाल मोहले की अगुवाई में सारनाथ एवं राजश्री मंडल के कार्यकर्ता तथा महानगर,महिला मोर्चा स्वागत करेंगे।
पुलिस लाइन चौराहा: प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ की अगुवाई में बागेश्वरी एवं धुपचंडी मंडल के कार्यकर्ता रहेंगे।
कचहरी चौराहा: पूर्व मंत्री एवं दक्षिणी विधानसभा के विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी की अगुवाई में मध्यमेश्वर एवं काशी विश्वनाथ मंडल के कार्यकर्ता स्वागत करेंगे।
डॉ. भीमराव अम्बेडकर चौराहा (कचहरी): महापौर अशोक तिवारी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. राजेश मिश्रा की अगुवाई में कैंट व रविदास मंडल के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
यूपी मोटर तिराहा: कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव एवं डॉ. वीणा पांडेय की अगुवाई में महामना एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल के कार्यकर्ता स्वागत करेंगे।
विवेकानंद तिराहा: एमएलसी धर्मेन्द्र राय एवं पूर्व एमएलसी केदारनाथ सिंह की अगुवाई में छावनी मंडल, पं. दीनदयाल उपाध्याय मंडल एवं रामनगर मंडल के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत करेंगे।

महिला मोर्चा की बैठक सम्पन्न

इसी क्रम में भाजपा महिला मोर्चा महानगर की बैठक गुलाब बाग स्थित महानगर कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कुसुम पटेल ने की। इस अवसर पर भाजपा महानगर उपाध्यक्ष अशोक जाटव ने कहा कि संगठन के तय कार्यक्रम के अनुसार महिला मोर्चा को 11 सितम्बर को पूर्वाह्न पुलिस लाइन गेट पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करना है। इसके लिए महिलाओं की प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु दो दिनों में मंडल स्तर की बैठकें सम्पन्न कराई जाएंगी।

बैठक में प्रमुख रूप से प्रज्ञा पांडेय, उषा सिंह, प्रीती पुरोहित, ऋचा सिंह, नेहा कक्कड़, उषा अग्रहरी, सारिका गुप्ता, अंजली गुप्ता, सुषमा सिंह, रीना सिंह, अमृता सिंह, बबिता चौरसिया, अनिशा शाही आदि उपस्थित रहीं।

Share This Article
Leave a comment