फिल्‍म इट्स लाइफ यार होता है का पोस्टर और ट्रेलर लॉन्च

Uttam Savera News
Uttam Savera News
7 Min Read

वाराणसी । द स्टोरी टेलर प्रोडक्शन्स एवं शो गुरु फिल्स्स द्वारा प्रस्तुत, हंगामा, एयरटेल स्ट्रीम, पिक्स ओडी और एम एक्स प्लयेर सहित ओटीटी के कई अन्य प्लेटफॉर्म्स पर बहोत जल्द एक साथ रिलीज़ होने वाली हिंदी फीचर फिल्म इट्स लाइफ यार. होता है. का पोस्टर और ट्रेलर लॉन्‍च आज वाराणसी के डायमंड होटल में बड़ी भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि विश्वविख्यात शस्त्रीय संगीतज्ञा पद्मश्री शोमा घोष तथा विशेष अतिथि वाराणसी संकट मोचन मंदिर के महंत तथा आई आई टी – बी एच यू के इलेक्ट्रिकल के विभागाध्यक्ष श्री विश्वम्भरनाथ मिश्राजी, भाजपा विधायक श्री सौरम श्रीवास्तव, संगीत महाविद्यालय की पूर्व विभागाध्यक्षा डॉ. संगीता पंडित, मशहूर समाजसेविका एवं आर्या महिला महाविद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती पूजा दीक्षित, मुम्बई फिल्‍म जगत के बहुप्रसिद्ध गीतकार श्री सुरेश तिवारी जी, मुम्बई फिल्म जगत की प्रसिद्ध पार्ष्व गायिका तथा कत्थक डांसर अनुप्रिया चटर्जी, सहित फिल्म के मुख्य कलाकार और टीम के अन्य लोग भी उपस्थित रहे |

हम आप को बता दें कि इस फिल्म की कहानी, पटकथा, संवाद एवं गीत श्री प्रतीक भाटाचार्य जी ने लिखें हैं साथ ही फिल्म के निर्देशक भी प्रतीक जी ही हैं। मुम्बई फिल्‍म जगत में विगत 17 वर्षों से कहानी, गीत, पटकथा एवं संवाद के माध्यम से बतौर लेखक प्रसिद्धि पाने वाले श्री प्रतीक भाटाचार्य जी ने फिल्‍म निर्देशन के क्षेत्र में अपनी पहली पारी की शुरुआत इस फिल्म से की है। प्रतीक भट्टाचार्य जी देश के जाने माने साहित्यकार एवं नाट्यकार श्री पी जी भट्टाचार्य जी के सुपुत्र हैं, इन्हें निर्देशन और लेखन का हुनर अपने पिता से विरासत में मिला है प्रतीक जी इस से पहले कई लोकप्रिय रियलटी शो एवं धरावाहिक जैसे – कहीं किसी रोज, केसर, मायका, तलाक क्‍यों, रिश्ते, सारेगामापा, मुझसे दोस्ती करोगे तथा बच्चों की वेब सिरीज वेलकम टू फेरी लैंड और किटी नॉटी, म्यूजिक एल्बम सपनों के गांव आदि में अपने लेखन का लोहा मनवा चुकें हैं। प्रतीक भाटाचार्य जी ने बताया कि फिल्‍म की कहानी लोगों को दैनिक जीवन में आने वाली किसी भी विषम परिस्थितियों से हार न मानते हुए, अपनी सकारात्मक सोच के बल पर, अपने अंदर की नकारात्मकता पर जीत हासिल करने तथा जिन्दगी को पूरी जिंदादिली से जीने की प्रेरणा देती है। मुझे पूरा विश्वास है कि आज की युवा पीढ़ी इस फिल्म को अधिक पसंद करेंगी। फिल्म में दो अति कर्णप्रिय गानों का समावेश है जिनके रचयिता प्रतीक जी ही हैं। फिल्म में जहां पहला गीत मन बैरागी जिसे सारेगामा फेम पार्श्चगायक राजा हसन और मुम्बई की पार्श्वगायिका रक्तिमा मुखर्जी ने अपनी मधुर आवाज़ से सजाया है और बॉलीवुड के बड़े ही प्रतिभावान संगीतकार और गायक श्री तमश्रु चंद्रा जी ने संगीतबद्ध किया है, कोरियोग्राफर सुदामा मिंज हैं। वहीं इस फिल्म का दूसरा गीत एक तुमरी है जिसे स्वरबद्ध किया है कोकिलकंठी बेहद सुरीली विश्व प्रसिद्ध गायिका पद्मश्री शोमा घोष जी ने और संगीतबद्ध किया बॉलीवुड के प्रसिद्ध गीतकार, संगीतकार एवं गायक श्री विष्णु मिश्रा जी ने जो अब तक कई फिल्मों और धारावाहिकों में अपने संगीत का जलवा दिखा चुके हैं, एवं कोरियोग्राफ किया है अभिषेक बसाक एवं अनुप्रिया चटर्जी ने। फिल्‍म के दोनों गानें स्पॉटीफाई, जिओ सावन, गाना डॉट कॉम, विंक्स म्यूजिक, हंगमा, एम एक्स प्लेयर समेत विश्व के लगभग 550 अन्य प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज हो चुके हैं और काफी लोकप्रिय भी हो रहे हैं। फिल्‍म के कार्यकारी निर्माता एवं डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी श्री शिव मिश्रा जी के अनुसार यह फिल्म मूलतः वाराणसी के परिदृश्यों को दिखाती है तथा अधिकांश फिल्‍म वाराणसी के मनोरम घाटों एवं स्थानों पर फिल्माई गयी जो न केवल भारतीय बल्कि विदेशी दर्शकों को भी खासा प्रभावित करेगा। इस फिल्‍म की न केवल शूटिंग वाराणसी में हुई है बल्कि इस फिल्म में वाराणसी के प्रतिभावान कलाकारों को भी विश्व के सामने अपनी प्रतिभा दिखाने का पूरा मौका दिया गया है। फिल्‍म के मुख्य कलाकार शिवांकर पाठक और मीनाक्षी पाण्डेय तथा सह कलाकार मयंक शर्मा, तुषार वर्मा, संदीप यादव, दिनेश श्रीवास्तव, पापिया सिंह, सुनन्दीनी सिंह, मेधा झा एवं अन्य कलाकार अनिकेश यादव, रूपम तिवारी, निधी पाण्डेय, कोयल विश्वास, लिपी विश्वास, मयूर राज, बेला भट्टाचार्य, संध्या पाण्डेय, प्रशांत पाण्डेय,
खुशी सिंह, अभिषेक शर्मा, दिनेश तिवारी आदि हैं । आपको बता दें कि फिल्‍म के निर्माता डॉ. सुनील सिंह एवं श्रीमती पापिया सिंह हैं। डॉ. सुनील कुमार सिंह देश के प्रसिद्ध मनोचिकित्सक हैं और वाराणसी में बुद्धा मेन्टल केअर नामर्क हॉस्पिटल के संस्थापक भी हैं। फिल्मों और साहित्य के प्रति रुझान की वजह से ही डॉ. सुनील कुमार सिंह ने फिल्म निर्माता के रूप में समाज को अच्छी फिल्में देने के उद्देश्य से फिल्‍म इंडस्ट्री में कदम आगे बढ़ाया है जिसमे उनकी धर्म पत्नी श्रीमती पापिया सिंह उनका पूर्रा साथ दे रहीं है जो क्लासिकल कत्थक डांसर और सोशल वर्कर हैं। फिल्‍म के सह निर्माता – श्री प्रदीप भाटाचार्य, सुपरवाइज़िंग प्रोड्यूसर – सुनन्दीनी सिंह, लाइन प्रोड्यूसर – अर्णव सिंह, मुख्य सहायक निर्देशकसूरज खरात, एडिटरलाल यादव, प्रोडक्शन डिज़ाइनरवरुण सिंह , प्रोडूक्शन कॉर्डिनेटर शिवानी मिश्रा आदि हैं।कार्यक्रम के समापन से पूर्व द स्टोरी टेलर प्रोडूक्शन और शो गुरु फिल्म्स के संयुर्त तत्वावधान में निर्मित तथा श्री प्रतीक भाटाचार्य कृत आगामी शार्ट फिल्‍म हम शरीफ लोग एवं म्यूजिक एल्बम फिर से एक दिन का पोस्टर और टीज़र भी रिलीज़ किया गया जो बहोत ही जल्द दर्शकों के लिये ओटीटी के सभी प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होगा।

Share this Article
Leave a comment