वाराणसी | बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में बनारस रेल इंजन कारखाना केंद्रीय खेल कूद मैदान में दशहरा त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। राम रावण युद्ध देखने भारी भीड़ उमड़ी अंगद रावण संवाद देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हुए और लक्ष्मण मेघनाथ युद्ध भी काफी सराहा गया कुंभकरण और रावण की राम सेना से हुई लड़ाई देखकर दर्शकों को खूब आनंद आया अंत में राम रावण का भयंकर युद्ध हुआ और अहंकारी रावण का भगवान श्री राम ने वध किया तो पुतला जल उठा।
इससे पहले प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री एस. के. श्रीवास्तव ने राम जानकी माता की विधिवत पूजन कर आरती उतारी।
दर्शकों में भारी उत्साह दिखा।
बरेका केंद्रीय खेल मैदान में राम चरित मानस पर आधारित राम वन गमन से रावण बध तक का रूपक मोनो एक्टिंग का मंचन बरेका इंटर कॉलेज के छात्र व छात्राओं द्वारा ढाई घंटे तक प्रदर्शित किया जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। रावण कुंभकरण एवं मेघनाद क्रमशः 75,70 एवं 65 फिट बनाया गया था ।तीनों पुतलों में कुल तकरीबन 150 पटाखे लगाए गए थे।
पटाखे जलने के बाद आतिशबाजी का अद्भुत नजारा देखते ही बन रहा था।
बरेका दशहरा मेला में बुराई पर अच्छाई की जीत ,असत्य पर सत्य की विजय के खुशी में तकरीबन एक घंटे तक अद्भुत आतिशबाजी का नजारा भी देखने को मिला ।
मेला परिसर में बैग , टिफिन,पानी की बोतल एवं किसी भी तरह के ज्वलनशील पदार्थ साथ लेकर आने पर प्रतिबंध था।
बारह बजे के बाद मेला क्षेत्र में दोपहिया वाहन से लेकर सभी तरह के वाहनों को मेला क्षेत्र में प्रवेश रोक दिया गया था। महाप्रबंधक सुश्री अंजली गोयल विजयादशमी मेला सुव्यवस्थित संपन्न कराने के लिए लगातार अधिकारियों को निर्देशित कर रही थी। मेला संपन्न कराने में जिला प्रशासन,उत्तर प्रदेश पुलिस, रेल सुरक्षा बल,सेंट जॉन्स एम्बुलेंस बिग्रेड,सिविल डिफेंस, जिला स्काउट एवं गाइड बरेका एवं विजयादशमी समिति के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए बरेका केंद्रीय चिकित्सालय की मेडिकल टीम मैदान पर डटी रही उनके सहयोग के लिए फर्स्ट एड पोस्ट बनाए गए थे। कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री प्रदीप कुमार सिंह, प्रमुख मुख्य इंजीनियर श्री हीरेंद्र सिंह राणा, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री आर. एस चौहान,मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री प्रमोद कुमार चौधरी,मुख्य अभिकल्प इंजीनियर, इलेक्ट्रिक श्री पी.पी राजू, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुनील कुमार, उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री एम.पी सिंह , मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.के.मौर्या, जनसंपर्क अधिकारी श्री राजेश कुमार , संरक्षा अधिकारी श्री अनूप सिंह वत्स एवं बरेका महिला कल्याण समिति की सचिव श्रीमती प्रिया राज एवं कोषाध्यक्ष श्रीमती अनुलता उपस्थित रही।