स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत बरेका में स्वच्छता शपथ का आयोजन

Uttam Savera News
Uttam Savera News
2 Min Read

वाराणसी। रेल मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार दिनांक 16 से 30 सितंबर तक आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा 2022 की श्रृंखला में आज दिनाक 16 सितंबर को बनारस रेल इंजन कारखाना में पुर्वाह्न 11 बजे सभी विभागों, कार्यशाला परिसरों में सभी अधिकारी, कर्मचारी द्वारा स्वच्छता शपथ ली गयी ।

बरेका महाप्रबंधक सुश्री अंजली गोयल के दिशानिर्देशन एवं संरक्षा विभाग के तत्‍वावधान में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत संपूर्ण बरेका परिसर को स्‍वच्‍छ रखने के साथ ही स्‍वच्‍छता संबंधित बैनर, पोस्टर के माध्‍यम से व्यापक पचार-प्रसार कर आम लोगों का जागरूक भी किया गया ।
स्‍वच्‍छता पखवाड़ा के अंतर्गत 15 दिनों तक बरेका में स्‍वच्‍छता उत्‍सव मनाये जाने का निर्णय लेने के साथ ही बरेका में भिन्‍न-भिन्‍न साफ-सफाई कार्यक्रमों द्वारा संपूर्ण बरेका परिसर, कॉलोनी, कार्यालय, कर्मशाला परिसर तथा कर्मशाला में लगे मशीन एवं प्‍लांट, स्‍टोर की साफ-सफाई की वृहत्‍त कार्य योजना तैयार की गयी है। इस दौरान कार्यालय व स्‍टोर की साफ-सफाई के साथ ही कार्यालय में रखी हुई पुरानी फाइलों का निस्‍तारण कर सुव्‍यवस्थित करना इत्‍यादि ।

इसी क्रम में आज स्‍वच्‍छता पखवाड़ा के अंतर्गत बरेका के समस्‍त प्रमुख एवं मुख्‍य विभागाध्‍यक्षों, वरिष्‍ठ एवं कनिष्‍ठ अधिकारियों द्वारा अपने अधिनस्‍थ अनुभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ‘स्वच्छता शपथ’ दिलाई गयी ।

बरेका में श्री विश्‍वकर्मा पूजनोत्‍सव कल दिनांक 17 सितम्‍बर, 2022 को उत्‍साहपूर्वक मनाया जाएगा । बरेका कर्मचारी अपने परिजनों के साथ प्रात: 07:00 बजे से पूर्वाह्न 11:00 बजे तक बरेका कार्यशाला का भ्रमण कर सकेंगे, जिसके लिए सुरक्षा व्‍यवस्‍था का व्‍यापक इंतजाम किया गया है ।

Share this Article
Leave a comment