वाराणसी | बरेका नागरिक सुरक्षा संगठन के सदस्यों ने स्वच्छता अभियान के अंतर्गत मार्कंडेय महादेव मंदिर कैथी में स्वच्छता कार्यक्रम चला मेला प्रांगण में आए हुए श्रद्धालुओं को किया जागरूक
आज दिनांक 24 जुलाई को नागरिक सुरक्षा संगठन बनारस रेल इंजन कारखाना के सदस्यों ने स्वच्छता अभियान के अंतर्गत मार्कंडेय महादेव मंदिर कैथी में वृहद स्वच्छता कार्यक्रम चला मेला प्रांगण में आए हुए श्रद्धालुओं को जागरूक किया तथा वहां स्थापित दुकानदारों को भी स्वच्छता एवं विभिन्न प्रकार की आग, पानी से बचाव हेतु जागरूक किया।
इस अवसर पर बनारस रेल इंजन कारखाना के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक एवं नियंत्रक नागरिक सुरक्षा श्री विजय ने सदस्यों को राष्ट्र की एकता एवं अखंडता रखते हुए स्वच्छता एवं सुंदरता की शपथ दिलाई तथा स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया इस अवसर पर नागरिक सुरक्षा संगठन के उप नियंत्रक श्री बी. एल. नाग, नागरिक सुरक्षा अधिकारी श्री एम.पी. सिंह,
सहायक नागरिक सुरक्षा अधिकारी श्री राजीव रंजन कुमार, चीफ वार्डन श्री मार्कंडेय मिश्रा एवं प्रशिक्षक श्री सुधीर कुमार दुबे ,संपूर्णानंद मिश्र, सुनील कुमार ,उमेश श्रीवास्तव , संतोष कुमार, अजय कुमार तथा लगभग 80 महिला एवं पुरुष सदस्यों द्वारा मंदिर प्रांगण की साफ सफाई की गई। जिसका नेतृत्व नागरिक सुरक्षा के वरिष्ठ निरीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव ने किया।