कोडीन सिरप कांड मामले में यूपी में एसटीएफ की कार्रवाई लगातार जारी है। मास्टरमाइंड और मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल के साथी अमित सिंह टाटा की गिरफ्तारी के बाद कई बड़े नाम भी सामने आने लगे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को वाराणसी पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मृत ज्योति सिंह की पत्नी और बच्चों ने मुलाकात की है। पत्नी ने केशव प्रसाद मौर्य से न्याय की गुहार लगाई। राजा आनंद ज्योति की पत्नी ने राजा को जहर देकर हत्या का आरोप शुभम जायसवाल और अमित सिंह ‘टाटा’ पर लगाया है।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस जातिवाद न करे। वहीं एसआईआर के विरोध पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ये उनका अधिकार है, चुनाव आयोग से शिकायत करें। कहा कि भाजपा एसआईआर के पक्ष में है। एसआईआर में समय बढ़ाने की मांग करना सरकार का विषय नहीं, राजनीतिक दल चुनाव आयोग के पास जाएं।
- इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्षी दलों पर तुष्टिकरण का चश्मा लगा हुआ है। ये लोग माफियाओं के विकास चाहते हैं। उन्होंने एसआईआर में सभी से सहयोग करने की अपील की। इस दौरान किसी सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बाबर के नाम पर एक भी मस्जिद नहीं बनना
- चाहिए।
