वाराणसी जिले की दशाश्वमेध पुलिस ने सोमवार को अवैध पटाखों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने 69 किलो अवैध पटाखा बरामद किया है। साथ ही मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
पकड़े गए आरोपी की पहचान यूसुफ खान उर्फ रज्जू (निवासी पत्थर गली, थाना चौक) के रूप में हुई। अवैध पटाखों की बरामदगी पत्थर गली नई सड़क क्षेत्र से मालवाहक पिकअप वाहन से की गई।
दशाश्वमेध थाना अध्यक्ष उपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि विस्फोटक अधिनियम 1884 के तहत कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।