स्वास्थ्य एवं प्रवास के हालिया रुझान सात-दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का समापन भूगोल विभाग,काशी हिंदू विश्वविद्यालय

Uttam Savera News
Uttam Savera News
2 Min Read

वाराणसी | भूगोल विभाग,काशी हिंदू विश्वविद्यालय में चल रही सात-दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का समापन गुरुवार,22 दिसंबर को हुआ ।

कार्यशाला में शीर्षक “भारत में स्वास्थ्य एवं प्रवास के हालिया रुझान” के अनुरूप ही सप्ताह भर प्रवास एवं स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभागियों को जानकारी उपलब्ध कराई गई। विषय से संबंधित पहलुओं को समझाने के लिए प्रतिभागियों को वाराणसी की प्रवासी मलिन बस्तियों का दौरा भी कराया गया।

बुधवार को भूगोल विभाग के स्नातक एवम् परस्नातक के विद्यार्थियों द्वारा ‘रूबरू ‘ नाम से एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया ।

इसमें विद्यार्थियों द्वारा नृत्य,समूह गायन, काव्य-पाठ,लोक नृत्य आदि प्रस्तुतियां दी गई। विद्यार्थियों द्वारा ‘पलायन:एक अधूरी दास्तान’ नामक एक लघु एकांकी का मंचन भी किया गया जिसमे उत्तर प्रदेश के बहराइच के एक निम्न मध्यमवर्गीय परिवार की प्रवास से संबधित समस्याओं को दृश्य रूप दिया गया ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में कार्यक्रम संयोजक डॉ. हरप्रीत सिंह एवं डॉ. आदित्य सिंह के अलावा कुलसचिव काशी हिन्दू विश्वविद्यालय प्रो. अरुन सिंह, भूगोल विभाग विभागाध्यक्ष प्रो. वी. एन. शर्मा, प्रो.सरफराज आलम , ऐन के राणा एवं अन्य प्रोफेसर और छात्र संयोजक में विनीत कुमार, अवधेश, संजना, रतुल, महाश्वेता, पूजा, अंशिका और बहुत सारे जो बच्चे वॉलेंटियर थे सभी उपस्थित रहे ।

फोटो:वीडियो: अशोक पाण्डेय (उत्तम सवेरा न्यूज़, मीडिया प्रभारी, उत्तर प्रदेश)

Share this Article
Leave a comment