बेटी ने B.Ed प्रवेश परीक्षा में किया टॉप, 370 अंक हासिल कर प्रवेश परीक्षा में टॉप किया है

Uttam Savera News
Uttam Savera News
3 Min Read

वाराणसी | बी.एड के प्रवेश परीक्षा में टॉप करने वाली शिलिनी पटेल के पिता कल्लू राम पटेल वाराणसी में राजगीर मिस्त्री का कार्य कर अपने परिवार की आजीविका चलाते है. आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण बी.एड प्रवेश परीक्षा की तैयारी शालिनी पटेल ऑनलाइन माध्यम से करती थी |

वाराणसी बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के द्वारा शुक्रवार को जारी हुए B.Ed प्रवेश परीक्षा में काशी की बेटी शालिनी पटेल ने टॉप कर जनपद का नाम रौशन किया है. शालिनी पटेल ने आर्ट्स स्ट्रीम में 400 नंबरों में 370 अंक हासिल कर प्रवेश परीक्षा में टॉप किया है है. शालिनी पटेल वाराणसी के चितईपुर थाना क्षेत्र के सुसवाही की रहने वाली है. शालिनी पटेल के टॉप करने की सूचना जैसे मिली, वैसे ही उन्हें बधाई देने वालो का तांता लग गया. बी.एड के प्रवेश परीक्षा में टॉप करने वाली शिलिनी पटेल के पिता कल्लू राम पटेल वाराणसी में राजगीर मिस्त्री का कार्य कर अपने परिवार की आजीविका चलाते है. आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण बी.एड प्रवेश परीक्षा की तैयारी शालिनी पटेल ऑनलाइन माध्यम से करती थी. शालिनी पटेल का एक भाई और तीन बहन है और मां अनीता देवी गृहणी है. शालिनी पटेल ने बताया कि वह पढ़ाई के साथ-साथ समाज सेवी संस्थाओं से जुड़कर समाज की सेवा करती हैं. इसके अलावा शालिनी ऑनलाइन पढ़ाई के साथ ही अपने घर के आस -पास के बच्चो को निःशुल्क ट्यूशन पढ़ाती है.

शालिनी पटेल ने बताया कि वह काशी हिंदू विश्वविद्यालय में ग्रेजुएशन और एम.ए की पढ़ाई कर चुकी है. ग्रेजुएशन और एम.ए में शालिनी पटेल प्रथम स्थान से परीक्षा पास कर चुकी है. शालिनी ने बताया कि वह आगे की अपनी पढ़ाई पूरी कर आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहती है. इसके लिए वह लगातार ऑनलाइन माध्यम से तैयारी कर रही है. शालिनी पटेल ने बताया कि वह पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक संस्थाओं में भी अग्रणी रही है। उन्होंने महामना मालवीय गङ्गा शोध केंद्र बीएचयू से ईको-स्किल्ड गंगामित्र का भी प्रशिक्षण लिया है । वही अपनी इस कामयाबी के पीछे शालिनी ने अपने माता -पिता को श्रेय दिया है|

वीडियो: अशोक पाण्डेय (उत्तम सवेरा न्यूज़, मीडिया प्रभारी, उत्तर प्रदेश)

Share this Article
Leave a comment