वाराणसी | विश्व विख्यात समाज सेवी संस्था रोटरी क्लब वाराणसी और रोटरी उदय के संयुक्त तत्वाधान में नारी शशक्तिकरण और भारतीय भेषभूषा परिधान प्रदर्शन के माध्यम से आत्मनिर्भर नारी के लिए एक सौंदर्य और ज्ञान प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया । स्थानीय पांच सितारा होटल ताज में शहर की जानी मानी हस्तियों ने सहयोग किया और स्वयं भी मौजूद रहे । रोटरी वाराणसी और उदय के अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव व अजय दुबे ने बताया कि
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर के रोटरी के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर हरिमोहन शाह , उत्तम अग्रवाल,और संजय अग्रवाल ने किया ।
मशहूर हिंदी फिल्म अभिनेता संजय मिश्रा और दक्षिण फ़िल्म के अभिनेता जायद खान और अभिनेत्री सोनल की मौजूदगी दर्शकों के लिए अंत तक उतसाह का विशेष कारण बना ।
चार राउंड की प्रतिस्पर्धा में पृर्वांचल की 83 महिलाओं ने अपना नाम दर्ज कराया । ऑडिशन में 43 को जजो ने सेलेक्ट कर रैम पर उतारा । जिसमे 25 वर्ष से कम आयु की कड़ी में शिवानी दुबे और श्रद्धा जायसवाल और 26 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में डॉ रुपाली यादव और अर्चना राय को पांच जजो ने विजेता चुना ।
दोनों वर्ग की प्रतियोगियों में “ऑटम क्वीन ऑफ पृर्वांचल” का ताज डॉ रुपाली यादव को मिला ।
समारोह में सचिन मिश्रा,डॉ अजीत सहगल, रती शंकर त्रिपाठी, कौशिक, अशरफ अली, प्रिया मिश्रा, नीलू मिश्रा, कुशल, डॉ अनिल ओहरी, संदीप बोस, श्रेयष श्रीवास्तव, पंकज टेकरीवाल, मनोरंजन अग्रवाल, और शहर के गणमान्य अतिथि मौजूद रहे ।
समारोह का संचालन चंद्रशेखर कपूर और अंकिता खत्री ने किया ।