बनारस रेल इंजन कारखाना स्थित सूर्य सरोवर परिसर में महाप्रबंधक सुश्री अंजली गोयल के दिशा निर्देशन में भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में दिनांक 29 से 31 अक्तूबर तक तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है I यह प्रदर्शनी एकीकरण के शिल्पी जिन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अग्रणी भूमिका निभाई, एक संयुक्त, स्वतंत्र राष्ट्र के एकीकरण का मार्गदर्शन करने वाले राष्ट्रीय एकता के मिसाल सरदार पटेल पर आधारित है |
इस फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ वरिष्ठ नागरिक (सेवानिवृत्त कर्मचारी) श्री जी. एस. तिवारी द्वारा प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री प्रदीप कुमार सिंह, प्राविधिक प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य श्री राम जन्म चौबे एवं उप मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री श्याम बाबू की गरिमामयी उपस्थिति में फीता काटकर किया गया |
बनारस रेल इंजन कारखाना में “एकीकरण के वास्तुकार सरदार पटेल” विषयक प्रदर्शनी का आयोजन
Leave a comment