एसवीएम चिकित्सालय भेलूपुर में कर्मचारि को दी गई विदाई

Uttam Savera News
Uttam Savera News
2 Min Read

वाराणसी | चिकित्सालय में कार्यरत वार्डबॉय हीरालाल यादव को स्वामी विवेकानंद स्मारक जिला चिकित्सालत भेलूपुर से दी गई विदाई जिसमे चिकित्सालय में कार्यरत समस्त चिकित्साधिकारी , व समस्त कर्मचारियों ने अपने चिकित्सालय के अभिन्न अंगों में एक अपने अनुज हीरा लाल यादव को दी विदाई

जिसमे मुख्य वक्ता के रूप में जयप्रकाश जी ने किया व विगत 36 वर्षों तक के हीरा लाल यादव के सफर के बारे में बताया व कठिन से कठिन समय के बारे में भी बताया की मुश्किल दौर में भी किस प्रकार हीरा जी ने कार्य को करते रहे ,व मंच पे उपस्थित रहे चिकित्साधिकारी डॉ लक्ष्मी कांत त्रिपाठी , डॉ गुलरेज खान , डॉ विकास श्रीवास्तव, व होमियोपैथी विभाग से डॉ अनिल कुमार गुप्ता (बहुत ही युवा चिकित्साधिकारी) व स्वामी विवेकानंद चिकित्सालय के अधीक्षक छितिज तिवारी जी उपस्थित रहे व अधीक्षक डॉ छितिज तिवारी ने कहा की आज हीरा लाल सेवानिवृत्त हो रहे है व कहा की आपको मधुमेह का रोग है काफी वर्षो से आप मुझसे अपने बीमारी का इलाज करवा रहे है इस बीमारी से बचने के लिए संयम व उचित खान पान ही है जिससे बचा जा सकता है व मंच में बैठे समस्त चिकित्साधिकारी , अधीक्षक ने सेवानिवृत्त हो रहे

कर्मचारि को माला पहना कर विदाई दी ,गई कर्मचारियों ने माला पहनाकर दी विदाई मोहम्मद अली (फार्मासिस्ट), आलोक मिश्रा (फार्मासिस) ,पुनीत गुप्ता (आईओ) विकास श्रीवास्तव (वार्ड बॉय) , सुरेन्द्र कुमार , महेश कुमार (ऑलराउंडर), रीता जायसवाल (योग विभाग), अर्चना सिंह (एक्सरे टेक्नीशियन) , आराधना कुशवाहा ( स्टाफ नर्स),राजेन्द्र गुप्ता (वरिष्ट सहायक),श्रीमती शकुन्तला पाल (वरिष्ठ स्टाफ नर्स), टीवी विभाग से ,अरविंद ,अनिल, व वीरेंद्र जी ने विदाई दी अंत मे इस पूरे कार्यक्रम को एकत्रित करने वाले मनीष कुमार पांडेय (योग प्रशिक)ने भी माल्यार्पण कर विदाई दी

 

फोटो अशोक पांडे (मीडिया प्रभारी, उत्तर प्रदेश)

Share this Article
Leave a comment