काशी हिंदू विश्वविद्यालय आयुर्वेदिक विभाग से पिछले 12 से 13 दिनों से डॉक्टर धरने पर अपनी 50 सीटें बढ़ाने की मांग पर पड़े हुए हैं इस बीच आयुर्वेदिक विभाग के Dr. K.N.Dwivedi (DEAN-Faculty of Ayurveda, IMS, Varanasi, छात्रों से बातचीत करते हुए वहीं दूसरी तरफ छात्र भी ओपीडी बंद कर धरना प्रदर्शन कर रहे ।
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय आयुर्वेद संकाय के छात्रों ने 36 घंटे के अल्टीमेटम के बाद बुधवार को ओपीडी में ताला जड़ दिया। छात्र ओपीडी के बाहर धरना पर बैठ गए। इस दौरान मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की।
वहीं मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी। पीजी सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर काशी हिंदू विश्वविद्यालय आयुर्वेद संकाय के छात्र पिछले 13 दिनों से कुलपति आवास के सामने अनिश्चितकालीन धरना दे रहे हैं।
हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर इस दिशा में कोई पहल नहीं की जा रही। इससे नाराज छात्रों ने आयुर्वेद संकाय की ओपीडी और राष्ट्रीय क्षार सूत्र चिकित्सा संसाधन केंद्र को बंद कर ताला जड़ दिया।
यदि मांगों पर विचार नहीं किया गया तो सरसुंदरलाल चिकित्सालय की पूरी ओपीडी बंद करा दी जाएगी। यदि चिकित्सक मरीजों को देखना चाहते हैं, तो ओपीडी के बाहर कुर्सी लगा लें या कुलपति आवास के बाहर कुर्सी लगाकर मरीजों को देखें। उसको किसी तरह से प्रभावित नहीं किया जाएगा।
फोटो:वीडियो: अशोक पाण्डेय (उत्तम सवेरा न्यूज़, मीडिया प्रभारी, उत्तर प्रदेश)