फिल्म अभिनेत्री पूनम ढिल्लो, जोया अफरोज मिस इंडिया, पहुंची काशी में, तेजस्वी फाउंडेशन

Uttam Savera News
Uttam Savera News
2 Min Read

वाराणसी | शुभम लॉन महमूरगंज, फिल्म एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों व जोया अफरोज मिस इंडिया पहुंची काशी में मौका था तेजस्वी फाउंडेशन के तहत 56 तरह के लगे फैशन के काउंटर जो संपूर्ण भारत से आए हुए थे |

उत्तम सवेरा की खास रिपोर्ट:-
उन्होंने सभी स्टॉल को भी देखा और वहां पर लगे कपड़ों की तारीफ भी की हालांकि उनको देखने के लिए दर्शकों मैं सेल्फी लेने के लिए होड़ मची हुई थी वही पूनम ढिल्लों ने भी उन्हें नाराज नहीं करते हुए सभी के साथ सेल्फी वह फोटो भी खिंचवाई वहीं उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर की भी तारीफ की बोली पहले से बहुत सुंदर काशी हो गई है
हालांकि मैं पहले भी आई हूं लेकिन अब बहुत सुंदर लग रहा है देखने में उन्होंने बताया कि तेजस्वी फाउंडेशन की ऑनर रश्मि जीके तरफ से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए बड़ा ही अच्छा प्लेटफार्म तैयार किया है पूनम ढिल्लों हिन्दी फिल्मों की एक अभिनेत्री हैं। ये मूल रूप से बिहार की रहने वाली है। उन्होंने रंगमंच और टेलिविजन धारावाहिकों में भी काम किया है। वह 1978 में


फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीत चुकी हैं। पूनम ढिल्लों ने 2009 में बिग बॉस में भाग लिया था, पूनम ढिल्लो 100 से अधिक फिल्मों में काम कर चुकी हैं त्रिशूल तेरी मेहरबानियां सोनी महिवाल नमस्ते लंदन रमैया वस्तावैया आदि वहीं दूसरी तरफ जोया अफरोज मिस इंडिया ने कहा काशी मैं बहुत लोगों से मिली और अनुभव मिला और अपने सपनों को पूरा करने की हिम्मत रखनी चाहिए तेजस्वी का फाउंडेशन ऑनर रश्मि जी ने बताया करो ना कॉल के बाद से हम लोग अपने संस्था के द्वारा बच्चों महिलाओं और लड़कियों के लिए शुरू से काम करते आ रहे हैं और महिलाओं और लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाया जाए

फोटो:वीडियो: अशोक पाण्डेय (उत्तम सवेरा न्यूज़, मीडिया प्रभारी, उत्तर प्रदेश)

Share this Article
Leave a comment