विश्वनाथ धाम में दर्शन के नाम पर वसूली, तीन पर FIR,

Aman Pandey
Aman Pandey
2 Min Read

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन कराने के लिए पैसे लेने के आरोप में चौक थाने में तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। एसडीएम शंभू शरण की तहरीर पर आरोपियों में एक होमगार्ड, अन्नपूर्णा मंदिर का पूर्व कर्मचारी और एक अन्य पर कार्रवाई की गई है। 12 नवंबर को मंदिर कार्यालय में दर्शनार्थियों से अवैध धनराशि वसूलने की शिकायत मिली थी। चौक इंस्पेक्टर दिलीप मिश्रा ने बताया कि होमगार्ड अमित कुमार सिंह, पूर्व कर्मचारी विनोद कुमार सिंह और राज श्रीवास्तव पर प्राथमिकी दर्ज हुई है। जांच की जा रही है।

 

शिकायत पत्र में लिखा गया है कि 12 नवंबर 2025 को कुछ दर्शनार्थियों द्वारा मंदिर कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि उन्हें काशी विश्वनाथ धाम में विशेष दर्शन कराने के नाम पर कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से धनराशि वसूली गई।

 

श्रद्धालुओं ने बताया कि उन्हें आधिकारिक कर्मचारी बताकर यह राशि ली गई थी। मामले की प्राथमिक जांच में यह आरोप सही पाए गए, जिसके बाद एसडीएम ने इस पूरे प्रकरण पर विस्तृत जांच कर अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए

 

जिन तीन लोगों को इस अवैध वसूली का आरोपी पाया गया है उसमें होमगार्ड अमित कुमार सिंह, पूर्व कर्मचारी अन्नपूर्णा मंदिर विनोद कुमार सिंह और एक राज श्रीवास्तव नामक व्यक्ति हैं। इसी के तहत एसडीएम शंभू शरण ने चौक थाने में तहरीर दी हे। इसके आधार पर तीनों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हो गया।

Share This Article
Leave a comment