बीएचयू में हुई एनएसयूआई प्रदेश कार्यकारणी की बैठक, पीएमओ घेराव को निकाला मार्च – पुलिस ने रोका

Uttam Savera News
Uttam Savera News
2 Min Read

वाराणसी | एनएसयूआई पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रदेश कार्यकारणी बैठक बीएचयू स्थित मधुबन पार्क में हुई, इस बैठक में प्रदेश और विभिन्न जिलों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में आगामी महीनों में एनएसयूआई की रणनीति और
कार्यक्रमों पे मंथन किया गया, इस दौरान रचनात्मक कार्यक्रमों के जरिए गांधी – नेहरू की वैचारकी तथा स्वतंत्रता संग्राम के मूल्यों को छात्रों के बीच ले जाने का संकल्प लिया गया।
बैठक के दौरान सर्वसम्मति से यह तय किया गया कि सेना में संविदा भर्ती की अग्निपथ योजना के खिलाफ एनएसयूआई प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी और सेना को बर्बाद करने की इस साजिश को आमजन के बीच जा कर उजागर करेगी।

बैठक के बाद एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने पीएमओ घेराव करने के लिए मार्च निकाला जिसको पुलिस प्रशासन द्वारा बीएचयू के सिंह द्वार पर जबरन रोक दिया गया, इस दौरान छात्रों और पुलिस प्रशासन में झड़प भी हुई। मार्च को रोके जाने के बाद छात्रों ने एसीपी भेलूपुर को प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा और जमकर नारेबाजी की।

इस दौरान राष्ट्रीय सचिव सह प्रदेश प्रभारी अविनाश यादव, प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव, बीएचयू इकाई अध्यक्ष राणा रोहित, वंदना उपाध्याय, अभिनव मणि त्रिपाठी, ऋषभ पांडे, मानस सिंह, अक्षय यादव, संदीप पाल, अमित द्विवेदी, वलय दत्त, आदिल, अंकित , हरिकेश , अभिषेक गिरी, आनंद मौर्य, अजय पाण्डेय, गणेश, आकाश, प्रफुल्ल पाण्डेय, श्यामबाबू, शिवम चौबे, अभिषेक शुक्ला, अभिनव तिवारी, आसिफ, आलोक रंजन, उमेश यादव, शिवराज शर्मा, रेहान, विशेष, शिवम, राहुल, अभिषेक तिवारी, विवेक, मानस तिवारी, अर्पित, विवेक यादव, राहुल सिंह, अभिनव पाण्डेय, नीरज पांडे, मंजीत यादव, रंजीत तिवारी आदि मौजूद रहें।

Share this Article
Leave a comment