टैलेंट अकैडमी ऑफ वॉलीबॉल के वरिष्ठ कोच श्री अश्वनी कुमार यादव के नेतृत्व में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं कम उम्र की बेहतरीन खिलाड़ी गाजीपुर निवासी कृती तिवारी एक बड़ी प्रतिभा बनकर उभरी है। कृती तिवारी ने उत्तर प्रदेश वालीबॉल टीम का प्रतिनिधित्व कर 3 जनवरी से 8 जनवरी 2023 तक लक्ष्मी पब्लिक स्कूल, दिल्ली में आयोजित हुई सब जूनियर बालिका वॉलीबॉल प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल कर उत्तर प्रदेश का गौरव बढ़ाया। इससे पूर्व यह भारतीय अंडर-18 महिला वॉलीबॉल टीम के प्रशिक्षण शिविर का हिस्सा भी रह चुकी है जोकि के०आई०आई०टी० यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर , उड़ीसा 2022 में संचालित हुई थी। इस अवसर पर श्री सुनील तिवारी जी कोषाध्यक्ष वालीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं सचिव उत्तर प्रदेश वॉलीबॉल संघ ने टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। टैलेंट अकैडमी ऑफ वॉलीबॉल के सचिव उपेंद्र सिंह, सहायक कोच दिव्यांशु सिंह,निवेदिता सिंह एवं दिलीप यादव ने इस उभरते सितारे को बधाइयां दी तथा उत्साह वर्धन किया और उज्जवल भविष्य की कामना की।