नगर निगम, वाराणसी एवं जिला नगरीय विकास अभिकरण, वाराणसी (डूडा) के सहयोग से आज आयोजित पद्मविभूषण स्व0 गिरिजा देवी सांस्कृतिक संकुल में स्वनिधि महोत्सव मेला का भव्य आयोजन किया गया है। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के मा0 राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार श्री रविन्द्र जायसवाल थे। महोत्सव के इस आयोजन में स्वनिधि योजना के अन्तर्गत लाभ प्राप्त किये वेन्डरों द्वारा आकर्षक स्टाल लगाये गये थे, जिनमें स्थानीय व्यंजनों का स्ट्रीट फुड उत्सव, एस0एच0जी0 द्वारा बनाये गये उत्पादों की प्रर्दशनी एवं बिक्री की धूम रही। इस उत्सव में वाराणसी कैण्ट के मा0 विधायक श्री सौरभ श्रीवास्तव एवं नगर की प्रथम नागरिक महापौर श्रीमती मृदुला जायसवाल भी उपस्थित थे।
आज के इस महोत्सव में रेहड़ी पटरी के व्यवसाय में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 100 व्यवसायियों को मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की ओर से भेजे गये प्रमाणपत्र और परिचय पत्र देकर सम्मानित किया गया। नगर निगम, वाराणसी और ओ0एन0जी0सी0 के सहयोग से 4 पटरी व्यवसायियों को कियास्क देक सम्मानित किया गया। रु0 पचास हजार के रूप में तीसरा लोन प्राप्त करने वाले कुल 12 व्यवसायियों को सम्मानित किया गया। रु0 बीस हजार के रूप में दूसरा लोन प्राप्त करने वाले कुल पाॅच व्यवसायियों को लोन देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार डिजिटल भुगतान में अग्रणी व्यापार करने वाले कुल तीन व्यापारी, उत्कृष्ट स्टाल लगाने वाले कुल दो व्यापारी, लीड बैंक के रूप में कैस्पर बैंक, उत्कर्ष स्माल बैंक, यूनियन बैंक आफ इंण्डिया, स्टेट बैंक यूको बैंक के प्रबन्धकों को सम्मानित किया गया। स्वनिधि योजना में महती भूमिका निभाने वाले 25 स्वनिधि मित्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। आज के इस आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें शिव तांडव, नुक्कड़ नाटक, जादू, लोक कला नृत्य एवं गायन, डाक्यूमेन्ट्री फिल्म का लोगों ने भरपूर आनंद लिया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश सरकार के मा0 राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार श्री रविन्द्र जायसवाल, महापौर श्रीमती मृदुला जायसवाल भी उपस्थित थे। वाराणसी कैण्ट के मा0 विधायक श्री सौरभ श्रीवास्तव, भारतीय जनमा पार्टी के श्री जगदीश त्रिपाठी, भारत सरकार के प्रतिनिधि, ओ0एन0जी0सी0 के प्रतिनिधि, अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकाल) श्री बी0 सिंह, अपर नगर आयुक्त श्री दुष्यन्त कुमार मौर्य, सहायक नगर आयुक्त श्री अमित शुक्ला, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 एन0पी0 सिंह, जोनल स्वास्थ्य अधिकारी श्री राम सकल यादव, अधिशासी अभियन्ता श्री लोकेश जैन, जोनल अधिकारी दशाश्मेध श्रीमती प्रमिता सिंह, जोनल अधिकारी आदमपुर श्री अनुपम त्रिपाठी, परियोजना अधिकारी डूडा, श्रीमती निधि बाजपेयी, पी0आर0ओ0 श्री संदीप श्रीवास्तव एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। मंच का संचालन नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 एन0पी0 सिंह के द्वारा किया गया।
स्वनिधि महोत्सव का भव्य आयोजन सम्पन्न, नगर निगम, वाराणसी
Leave a comment