परीक्षा पर चर्चा के क्रम में छात्र तनाव मुक्त परीक्षा कैसे दें- डॉ. नीलकंठ तिवारी

Uttam Savera News
Uttam Savera News
2 Min Read

वाराणसी | प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दुर्गाकुंड,सेवा बस्ती में स्थित पार्क में सेवा बस्ती के बच्चों द्वारा श्री नरेंद्र मोदी जी के आधिकारिक संवाद के माध्यम नरेंद्र मोदी एप पर चल रहे अभियान परीक्षा पर चर्चा के क्रम क्रम में छात्र तनाव मुक्त परीक्षा कैसे दें और क्या सावधानियां अपनाएं

इस विषयक एक कला एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्रों को प्रशस्ति पत्र व प्रधानमंत्री जी द्वारा लिखित एग्जाम वारियर्स पुस्तक भेंट की गई, इस कार्यक्रम का संयोजन नरेंद्र मोदी एप के वॉलिंटियर्स सोनू दुबे …ने किया,

इस प्रतियोगिता को संपन्न करवाने में आद्या काशी फाउंडेशन का भी सहयोग प्राप्त हुआ। इस प्रतियोगिता में सैकड़ों से अधिक सेवा बस्ती के बच्चों ने प्रतिभाग किया, वहीं दूसरी तरफ आद्या काशी फाउंडेशन की फाउंडर ने बताया कि कुछ बच्चे सरकारी स्कूल में इसलिए जाता है कि

ताकि उनको एक टाइम का खाना मिल सके उन्होंने बताया कि 2016 से हम बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए काम कर रहे हैं, बहराल शहर में तमाम प्राइवेट स्कूल है जो एजुकेशन के नाम पर मोटी फीस रकम लेते हैं वहीं आध्या फाउंडेशन की फाउंडर जो एक युवा होने के नाते स्कूल तक न पहुंच पाने वाले बच्चों का भविष्य उज्जवल करने में लगा हुआ है ।
इस कार्यक्रम का समापन वी.आर. एग्जाम वारियर्स एवं हमारा ऐप नमो ऐप की ध्वनि के साथ हुआ।

फोटो:वीडियो: अशोक पाण्डेय (उत्तम सवेरा न्यूज़, मीडिया प्रभारी, उत्तर प्रदेश)

Share this Article
Leave a comment