वाराणसी में आमने-सामने फंदे से लटके पति-पत्नीः

Aman Pandey
Aman Pandey
2 Min Read

वाराणसी में पति-पत्नी के शव फंदे से लटकते मिले। दोनों ने बंद कमरे में एक-दूसरे के लिए फंदा बनाया फिर उससे लटककर जान दे दी। दोनों के शव आमने-सामने लटक रहे थे।

 

घर में बच्ची के रोने-बिलखने की आवाज सुनकर पड़ोसी पहुंचे। आवाज लगाई। काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुलने पर लोगों ने खिड़की से झांककर देखा तो घटना का पता चला।

 

इसके बाद गांववालों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने सनी देवल राजभर और पत्नी चांदनी के शव नीचे उतारे। फिर उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मामला चौबेपुर थाना क्षेत्र का है।

रामपुर दुर्गावती गांव में सनी देवल राजभर (26) पत्नी चांदनी राजभर (25), बेटियों आदिति (7) और काजल (3) के साथ रहते थे। मंगलवार दोपहर आदिति जब स्कूल से घर लौटी, तो दरवाजा बाहर से खुला था। अंदर जाने पर उसे अपने माता-पिता नहीं मिले। काफी खोजने के बाद भी दोनों नहीं मिले। इसके बाद वह रोने-चिल्लाने लगी। बच्ची को रोते देख पड़ोसी उसके घर पहुंचे।

 

पड़ोसियों ने कमरे में झांककर देखा, पति-पत्नी के शव लटक रहे थे। बच्ची की ये देखकर रोने लगी। सूचना मिलते ही सनी के चचेरे भाई ने चाकू से फंदा काटकर दोनों को नीचे उतारा। इसके बाद पास के एक अस्पताल से डॉक्टर रामबली को बुलाया गया। डॉक्टर ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।

 

वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर चौबेपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

Share This Article
Leave a comment