वाराणसी | कमला ट्रस्ट की निदर्शना गोवानी ने पावन नगरी बनारस में महिलाओं के लिए चोलापुर दानगंज मे स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया महिलाओं की खुद का स्वास्थय नज़रअंदाज़ कर देने की आदत अक्सर उनकी सेहत पर भारी पढ़ जाती है।
वह सबका ख्याल रखती हैं पर खुद का ख्याल रखना अक्सर भूल जाती हैं दर्द हुआ तो क्रोसिन और चलो फिर काम पर कुछ ऐसा है औरतों का अपने स्वास्थय की ओर रवैय्या इसके साथ जोड़ दीजिये पैसों की चिंताएं और यह नियमित जांच करवाना तो दूर, डॉक्टर के पास तक नहीं जाती हैं इसलिए समाज के लिए ज़रूरी है की कुछ ऐसे कदम उठाए की महिलाओं का स्वस्थ्य प्राथमिकता पाए आखिर समाज की धरोहर ठीक रहेगी तब ही तो बाकि सब भी ठीक रहेगा
कमला ट्रस्ट की निदर्शना गोवानी ने इस बात को समझा और अपनी ट्रस्ट के द्वारा महिला स्वास्थ के लिए कदम उठाए उन्होंने आज ही बनारस में महिलाओं के लिए एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया कमला अंकीबाई घमंडीराम गोवानी ट्रस्ट पिछले कुछ वर्षों से स्वास्थ्य सेवा की ओर कदम उठा रही है यह शिविर इन ही प्रयासों को आगे बढ़ाने का एक जरिया था शिविर का प्राथमिक लक्ष्य स्तन कैंसर की जांच करना और महिलाओं को स्तन कैंसर का स्वयं पता लगाने के तरीकों के बारे में जागरूक करना था उन्हें यह भी सलाह दी गई कि अगर उनके स्तन में कोई असामान्यता पाई जाती है तो उन्हें आगे क्या करना चाहिए स्तन कैंसर की जांच के अलावा, शिविर में ईएनटी स्वास्थ्य और सामान्य फिटनेस जैसे अन्य स्वास्थ्य संबंधी पहलुओं पर भी चर्चा हुई मुंबई के सर्वश्रेष्ठ डॉक्टरों को बनारस ले जाया गया। इन डॉक्टरों ने शिविर में भाग लिया और इसे सफल बनाया उन्होंने ईएनटी मुद्दों के लिए महिलाओं की जाँच की, उनके रक्तचाप की जाँच की और उनकी नब्ज की निगरानी की, स्त्री रोग विशेषज्ञों ने पैप स्मीयर परीक्षण किए और सामान्य रक्त कार्य भी किया।
श्री रमेश गोवानी भी ने भी इस आयोजन में सक्रीय रहे।
आयोजन में मीडिया जगत के काफी लोग आए और एक प्रेस कांफ्रेंस हुई जिसमे निदर्शना गोवानी ने कहा कि महिलाएं समाज का एक महत्ववपूर्ण अंग हैं और उनका स्वास्थय हम सब कि ज़िम्मेदारी है। “अगर महिलाएं तंदरुस्त
तो समाज दुरुस्त, उनकी इस सोच कि काफी सराहना हुई निदर्शना जी ने श्री अम्बरीश सिंह भोला के प्रति भी आभार व्यक्त किया उन्होंने इस शिविर की सफलता में एक अहम् भूमिका निभाई।
उन्होंने यह भी कहा कि वे बाकि शहरों और गावों में इसी तरह के शिविर आयोजित करेंगी कमला ट्रस्ट स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में बहुत ही सराहनीय रही है और हमें उम्मीद है कि वे अच्छा काम जारी रखेंगी और देश की स्वास्थ्य स्थितियों को बेहतर बनाने में मदद करेंगी।