वाराणसी कमिश्ररेट थाना क्षेत्र का मामला पिडित पर ही विपक्षी बना रहे हैं सुलह करने का दबाव

Uttam Savera News
Uttam Savera News
2 Min Read

वाराणसी कमिश्ररेट थाना क्षेत्र का मामला पिडित पर ही विपक्षी बना रहे हैं सुलह करने का दबावा

राणसी::लोहता थाना क्षेत्र मे विगत दिनों हुए मारपीट मे गम्भीर रुप से घायल इन्द्रजीत सिंह 26 वर्ष,बडें भाई रिंकू सिंह ने बताया कि हमारे छोटे भाई 15 तारीख को अपने मित्र को घर छोड़कर रास्ते में आ रहे थे तभी कुछ लोग रोड पर शराब पी रहे थे तभी हमारे भाई ने बुलेट का हारन बजाया और वहां के कुछ लोग मिलकर हमारे भाई को बोले तुम्हारा हिम्मत कैसे हुआ हारन बजाने का और लोग लाठी-डंडों से मरने लगे मेरे भाई ने फोन करके बताया कि मुझे कुछ लोग मानने लगे हैं भैया आप आ जाइए जब हम वहां गए तो देखें हमारे भाई को लोग मार रहे थे हम बचाने के प्रयास किए तो कुछ लोग हमें मारे जिसमें हमें भी कुछ चोट आई हैं और हम वहां से चलते चलते 112 नंबर की पुलिस को सूचना दिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने हमें और छोटे भाई को थाने लेकर आए और वहां हमारी शिकायत दर्ज किया गया और फिर मुझे भेज दिया गया हम जिला मंडली चिकित्सालय कबीर चौरा हॉस्पिटल अपने भाई को लेकर आएं जहां से उसका सिटी स्कैन हुआ और हमारे भाई के सर में काफी चोट आई है जिससे 9 टाका चला हुआ है और अभी भी हमारे भाई की हालत गंभीर है इसके बाद भी लोहता थाने पर हमारी शिकायत नहीं सुना जा रहा है और वहां के कुछ स्थानीय लोग मुझे धमका रहे हैं आपस में सुलह कर लो नहीं तो एसटीएससी लगवा कर तुम्हें और तुम्हारे छोटे भाई को फसा देगें और हमने पूछा मेरे भाई को मारा भी गया और आप लोग एसटीएससी भी लगाएंगे उसके बावजूद भी हमारी सुनवाई लोहता थाने पर नहीं हो रही है।

Share this Article
Leave a comment