वाराणसी | आज दिनांक 23 अगस्त 2022 को प्रातः 8:30 बजे केंद्रीय विद्यालय बरेका में केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा प्रायोजित 51वीं संभागीय त्रिदिवसीय(23 अगस्त 2022 से 25 अगस्त 2022 तक) खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों एवं प्रेरक उद्घोषो के साथ हुआ | केंद्रीय विद्यालय ब रे का के प्राचार्य श्री डी. डी. पाठक जी ने अपने ओजस्वी वक्तव्य से मुख्य अतिथि ब रे का के खेल पदाधिकारी ओलिम्पियन अर्जुन अवॉर्डी श्री बहादुर प्रसाद एवं विशिष्ट अतिथि श्री राजेश कुमार (जनसंपर्क अधिकारी ब रे का) केंद्रीय विद्यालय संगठन, वाराणसी संभाग के 27 विद्यालयों से आए 245 खेलकूद छात्र- प्रतिभागियों एवं सभी संरक्षक सभी शिक्षकों का अभिनंदन एवं स्वागत किया | विद्यालय के प्राचार्य श्री पाठक जी ने अतिथियों का सम्मान अंगवस्त्रम एवं गुलाब के फूलो से किया | खेल शिक्षक श्री कुलदीप पाल ने टोपी पहनाकर सम्मानित किया | विद्यालय की छात्रा शिवांगी एवं वर्तिका ने बैज एवं निमंत्रण कार्ड प्रदान कर सम्मानित किया | कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य के नेतृत्व में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, उप प्राचार्या एवं प्रधानाध्यापक ने दीप प्रज्वलन किया | सरस्वती वंदना डॉक्टर आशुतोष पांडे ने की | प्राचार्य श्री डी डी पाठक जी ने अपने सारगर्भित उद्घोष में उदबोधन में खेल प्रतिभागियों को अनुशासन के साथ खेल भावना से खेलने के लिए सुझाया | स्वच्छता पर हमें विशेष ध्यान देना है, हार से भी जीत की सीख लेनी चाहिए। प्राचार्य श्री पाठक जी ने अपनी स्वरचित प्रासंगिक कविता उद्घगायित किया –
साहसी को बल दिया है,
मृत्यु ने मारा नहीं है,
राह हारी है सदा,
कभी हारा नहीं हैं ।।
छात्राओं ने स्वागत गीत से स्वागत किया। विद्यालय की योग प्रशिक्षका श्रीमती सरिता सिंह के नेतृत्व में प्राथमिक कक्षा के नन्हे-मुन्हे छात्रों ने अपने योगाभ्यास प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया । मुख्य अतिथि एवं अर्जुन अवॉर्डी ओलिम्पियन श्री बहादुर प्रसाद ने अपने खेल में घटित घटनाओं के माध्यम से प्रतिभागी छात्रों का जोरदार उत्साहवर्धन किया एवं विद्यालय को हरसंभव संसाधन सहायता के लिए कहा। विशिष्ट अतिथि श्री राजेश कुमार जी ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में योग के महत्व पर प्रकाश डाला।योग से ही कर्मों में कुशलता आती है । गुरु महिमा के लिए आभार प्रकट किया। सीमित संसाधनों में भी छात्रों को आगे बढ़ने का संदेश दिया। केंद्रीय विद्यालय बलिया का एस. जी. एफ. आई. एस. प्रतिभागी छात्र मास्टर रितेश कुमार यादव ने प्रतिभागियों को शपथ दिलाया। मंच का संचालन विद्यालय के डॉक्टर आशुतोष पांडे एवं डॉक्टर नरेंद्र पांडे ने किया। विद्यालय की उप प्राचार्या श्रीमती गायत्री देवी के धन्यवाद ज्ञापन के बाद मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, प्राचार्य ने झंडोत्तोलन किया । राष्ट्रगान के उपरांत उद्घाटन सभा का विसर्जन हुआ।
केंद्रीय विद्यालय बरेका में केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा 51वीं संभागीय त्रिदिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन
Leave a comment
Leave a comment