कश्मीर से कन्याकुमारी अतुल्य भारत रोलर स्केटिंग यात्रा: सोनी चौरसिया

Uttam Savera News
Uttam Savera News
4 Min Read

वाराणसी। अतुल्य भारत रोलर स्केटिंग यात्रा दिनांक 27 सितंबर से 25 दिसंबर 2022 तक कश्मीर से कन्याकुमारी की करीब 5000 किलोमीटर रोलर स्केटिंग से चलकर तय की जाएगी यह यात्रा अतुल्य भारत के 13 राज्य व शहर और 10000 गांव से गुजरेगी रात्रि विश्राम में 90 शहर या कस्बे में या यात्रा करेगी यात्रा का शुभारंभ 27 सितंबर 2022 को जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल माननीय महामहिम श्री मनोज सिन्हा जी द्वारा हरी झंडी दिखाकर होगा और 25 दिसंबर 2022 को युगपुरुष स्वामी विवेकानंद रात कन्याकुमारी में भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री व अन्य पदाधिकारियों के आशीर्वाद से संपन्न होगा

भारत विकास परिषद, काशी प्रदेश प्रांत द्वारा आयोजित तथा शिवा शाखा द्वारा प्रायोजित शुभकामना सभा आज निवेदिता शिक्षा सदन बालिका इंटर कॉलेज के भाऊराव देवरस सभागृह में हर्ष और उल्लास के बीच संपन्न हुआ।

शुभकामना सभा कार्यक्रम के दौरान भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष श्री मुकुल शाह ने सभी का स्वागत किया और नेशनल सेक्रेटरी महिला एवं बाल विकास डॉ. शिप्रा धर ने सोनी चौरसिया को टीका लगाकर तथा अंगवस्त्रम भेंट करते हुए शुभकामनाएं अर्पित किया।

सोनी जी के गुरु श्री राजेश डोगरा को रीजनल संरक्षक श्री श्री नारायण खेमका जी ने अंगवस्त्रम भेंट कर और टीका लगाकर शुभकामनाएं दिया। नेशनल वाइस चेयरमैन संपर्क श्री ब्रह्मानंद पेशवानी जी ने कहा कि चूंकि केंद्र सरकार ने अभी तक आर्थिक सहयोग नहीं दिया है, अतः परिषद के सभी सदस्यों को शुभकामनाओं के साथ आर्थिक सहयोग भी देना चाहिए। सुश्री सोनी चौरसिया ने सभी के शुभकामनाएं के लिए धन्यवाद और आभार व्यक्त किया। विद्यालय के प्रबंधक श्री रंगनाथ जी, समाजसेवी श्रीमती प्रतिमा सिंह, ग्राहक पंचायत के प्रांतीय सहकोषाध्यक्ष श्री कुणाल वर्मा ने भी शुभकामनाएं दिया।


कार्यक्रम संचालन शिवा शाखा के अध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार चौरसिया ने एवं काशी प्रांत की महिला संयोजिका श्रीमती रंजना केशरी ने किया। धन्यवाद डॉ आनंद प्रभा सिंह ने विद्यालय की तरफ से तथा महासचिव श्री रवि प्रकाश जायसवाल ने भारत विकास परिषद की तरफ से दिया।शुभ कामना सभा से पूर्व आयोजित पत्रकारवार्ता में मीडिया प्रतिनिधियों का स्वागत सचिव श्री वासुदेव गुप्ता एवम् ख्यात फोटो ग्राफर उनके सुपुत्र शरद गुप्ता ने किया।कार्यक्रम के दौरान सुश्री सोनी चौरसिया एवं श्री राजेश डोगरा के अतिरिक्त उपस्थित टीम के शेष सदस्यों यथा मानसी राय, राधा पाल, सुप्रिया सिंह, अंकिता शर्मा, अदिति यादव, हेमा मालिनी, पुष्पा भारती, विवेक डोगरा, साकेत डोगरा, कार्तिक चौरसिया, प्रकाश, अजय चौरसिया, श्याम चंद्र चौरसिया, मधु चौरसिया, नीरू डोगरा, शशि रंजन, अभिषेक पांडे और श्री रंजीत का भी अंगवस्त्रम और टीका द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया।


संलग्न – शुभकामना सभा कार्यक्रम के चित्र एवं सोनी चौरसिया जी द्वारा “एक भारत-श्रेष्ठ भारत” शीर्षक अंतर्गत कश्मीर से कन्याकुमारी की साहसिक स्केटिंग यात्रा के सम्बन्ध में श्री मनोज सिन्हा (उपराज्यपाल, जम्मू कश्मीर), केन्द्रीय संस्कृति मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल, केन्द्रीय पर्यटन मंत्री श्री किशन रेड्डी, भा.वि.परिषद् के संगठन मंत्री श्री विक्रांत खंडेलवाल के साथ मुलाकात का चित्र एवं श्री मनोज सिन्हा से प्राप्त शुभकामना पत्र का चित्र|

फोटो: वीडियो: अशोक पाण्डेय (उत्तम सवेरा न्यूज़, मीडिया प्रभारी, उत्तर प्रदेश)

Share this Article
Leave a comment