केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने वाराणसी में एक सड़क दुर्घटना में घायल हुए युवक को देखकर अपना काफिला रोका। यह घटना रिंग रोड पर हुई जब उनका काफिला मिर्जापुर की ओर जा रहा था।
काफिले से कुछ दूरी पर एक बाइक सवार व्यक्ति का डिवाइडर से एक्सीडेंट हो गया। दुर्घटना के कारण बाइक सड़क किनारे गिर गई और युवक को गंभीर चोटें आईं।
घायल युवक को देखते ही केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने तुरंत अपना काफिला रुकवाया और उसकी मदद के लिए आगे बढ़ीं। उनके सहयोगियों द्वारा घायल युवक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।
इस दौरान रोहनिया विधायक सुनील पटेल सहित अपना दल एस के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे भी मौके पर मौजूद थे।
