वाराणसी के कालभैरव थाना क्षेत्र अंतर्गत घासी टोला मोड़ पर दर्शनार्थियों की भीड़ के बीच को एक गंभीर घटना सामने आई। माला-फूल बेचने वाले स्थानीय मनबढ़ युवकों ने एक दुकानदार के साथ जमकर मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पूरी घटना पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई।
पीड़ित दुकानदार आशीष वर्मा ने बताया कि एक युवक भीड़ में धक्का मुक्की करते हुए जा रहा था, जब हमने उनको रोका तो मारपीट करने लगा। फिर किसी तरह वहां मौजूद लोगों ने विवाद को शांत कराया। लेकिन वह लड़का 10 मिनट बाद पुनः 5-6 लोगों के साथ आया उसे समय में अपनी दुकान पर था उसने दुकान से बाहर निकाला और मारपीट शुरू कर दी। वहां दूध की बाल्टी रखी थी, एक युवक ने उसे मेरे सर पे वार किया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवकों की तलाश शुरू कर दी है वहीं पीड़ित के लिखित तहरीर पर मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। वहां मौजूद आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। कोतवाली थानाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है पुलिस टीम को लगाया गया है इस तरह की अवस्था फैलाने और मारपीट करने वाले लोगों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
