वाराणसी : लोहता थाना क्षेत्र में बनकट फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान मंगलपुर निवासी बबलू के रूप में हुई है। यह घटना बुधवार दोपहर करीब 12 बजे सामने आई।
पुलिस के अनुसार, बबलू पारिवारिक उलझनों के कारण परेशान था। वह सुबह करीब 10 बजे घर से निकला था और बनकट फाटक के दाहिनी ओर रेलवे पटरी पर जाकर लेट गया।
लगभग 12 बजे जब कुछ लोग वहां से गुजर रहे थे, तो उन्होंने रेलवे ट्रैक के पास बबलू का क्षत-विक्षत शव देखा। बताया जा रहा है कि ट्रेन आने से पहले वह पटरी के बीचो-बीच लेट गया था, जिससे उसकी मौत हो गई।
मृतक बबलू शारीरिक रूप से थोड़ा अपाहिज था और उसे चलने में परेशानी होती थी। सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अकेलावन चौकी इंचार्ज अमित कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है, जिसमें व्यक्ति ने पारिवारिक परेशानियों के चलते यह कदम उठाया है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।
लोहता थाना क्षेत्र के बनकट में ट्रेन से कटकर मौत
Leave a comment
Leave a comment
