खोया मोबाइल मात्र 3 घंटे में बरामत

Aman Pandey
Aman Pandey
1 Min Read

लोहता थाना क्षेत्र के सरवनपुर निवासी रामबली यादव का खोया हुआ मोबाइल कोटवां चौकी के उपनिरीक्षक शिवाकांत सिंह ने मात्र तीन घंटे में बरामद कर लिया। रामबली यादव अपने घर से कोरौऊंता बाजार जा रहे थे, तभी उनका ओप्पो कंपनी का मोबाइल रास्ते में गुम हो गया था।

रामबली ने तत्काल कोटवां चौकी पहुंचकर उपनिरीक्षक शिवाकांत सिंह को मोबाइल गुम होने की सूचना दी। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक ने तत्परता दिखाते हुए मोबाइल की तलाश शुरू कर दी। लगभग 25,000 रुपये कीमत का यह मोबाइल पुलिस ने तीन घंटे के भीतर ढूंढ निकाला।

बरामद होने के बाद पुलिस ने मोबाइल उसके मालिक रामबली यादव को सुपुर्द कर दिया। अपना खोया हुआ मोबाइल वापस पाकर रामबली यादव ने कोटवां चौकी उपनिरीक्षक शिवाकांत सिंह और सभी पुलिसकर्मियों का आभार व्यक्त किया।

Share This Article
Leave a comment