वाराणसी में हनुमान मंदिर पर लाउडस्पीकर विवाद: पिता-पुत्र की गिरफ्तारी के बाद हिन्दू संगठनों ने किया हनुमान चालीसा पाठ

Shwetabh Singh
Shwetabh Singh
2 Min Read

वाराणसी. धर्म नगरी काशी के मदनपुरा क्षेत्र स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा के पाठ को लेकर उपजा विवाद गरमा गया है. गुरुवार को पाठ का विरोध करने और पुजारी को धमकाने के आरोप में पुलिस ने एक मुस्लिम पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है.

मदनपुरा क्षेत्र स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए हिन्दू संगठन के लोग जंगमबरी मठ पहुंच गए. दोपहर 12 बजे से पाठ शुरू हुआ. इस दाैरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रही.

हनुमान सेना के अध्यक्ष सुधीर सिंह ने कहा कि “जब मस्जिद-मजारों पर सुबह लाउडस्पीकर बजाने वालों को हमारे हनुमान चालीसा से कैसे दिक्कत हो रही है…हमें बताया जाए.”

 

जाने पूरा मामला 

 

बता दें कि दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के मदनपुरा स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पर बीते गुरुवार को लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा पाठ का विरोध करने पर पुजारी की तहरीर पर पिता-पुत्र को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया था.

 

 

पुजारी संजय प्रजापति ने पुलिस को बताया कि शाम 7:30 बजे मंदिर पर हनुमान चालीसा पाठ हो रहा था. तभी पीछे रहने वाले अब्दुल नासिर और उसका बेटा पहुंचे और गाली गलौज करते हुए लाउडस्पीकर बंद कराने की धमकी दी.

 

पिता-पुत्र ने धमकी दी कि दोबारा लाउडस्पीकर बजा तो तुम्हारी खैर नहीं है. इस बाबत, दशाश्वमेध थाना प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मंदिर के पुजारी संजय कुमार प्रजापति की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए दो आरोपियों पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया गया.

 

पाठ करने वाले वालों में हनुमान सेना के अध्यक्ष सुधीर सिंह, अजय पंडित, डॉ. सौरभ मौर्य,भाजयुमो महानगर अध्यक्ष रजत जायसवाल,सुयश अग्रवाल,अनिल तिवारी आदि लोग मौजूद रहे.

 

 

 

 

Share This Article
Leave a comment