वाराणसी | मारवाड़ी युवा मंच का राष्ट्रीय अधिवेशन 22 से 25 दिसंबर को वाराणसी में 23 दिसंबर को केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल करेंगे और चारिक उद्घाटन देश भर से 2000 से अधिक प्रतिनिधि और गणमान्य व्यक्ति करेंगे सहभागिता वैचारिक सत्र संगोष्ठी सम्मान समारोह और सांस्कृतिक संध्या होंगे विशेष आकर्षण राष्ट्रीय एकता रैली का आयोजन 24 दिसंबर को युवारत्न समारोह में सम्मानित होंगे
अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच का चतुर्थ दशम राष्ट्रीय अधिवेशन काशी कुंभ 2022 वाराणसी में 22 से 25 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है इस अधिवेशन में देश भर से 2000 से अधिक युवा प्रतिनिधि और गणमान्य व्यक्ति भाग लेंगे मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल लखोटिया प्रांतीय अध्यक्ष अनुराग चांद वासियों और वाराणसी शाखा के अध्यक्ष उमेश जोगाई ने पत्र प्रतिनिधियों से बात करते हुए बताया कि इस चार दिवसीय आयोजन में अनेक वैचारिक सत्र संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा साथ ही प्रतिदिन शाम कालीन सत्र में सांस्कृतिक संध्या और 25 दिसंबर को प्रांत राष्ट्रीय एकता रैली का भव्य आयोजन संपन्न होगा
कपिल लखोटिया ने आगे बताया कि 2 वर्ष पर आयोजित होने वाला यह राष्ट्रीय अधिवेशन मंच का विशाल सामाजिक उत्सव है जहां मेल मिलाप वैचारिक मंथन और सांस्कृतिक का आदान-प्रदान और गणमान्य व्यक्तियों के सानिध्य में सामाजिक एवं राष्ट्रीय महत्व के विषयों पर विचार विमर्श कर कार्य गतिविधियों का मूल्यांकन एवं भविष्य की योजनाओं का निर्धारण किया जाता है काशी कुंभ 2022 की प्रमुख गतिविधियों में नए राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चुनाव और पुरस्कारों का वितरण भी सम्मिलित है
इस वर्ष यह योजना उत्तर प्रदेश में पहली बार देश की सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी में मारवाड़ी युवा मंच की वाराणसी शाखा के अतिथियों और शहर के अन्य शाखाओं गंगा काशी बड़ौदा अन्नपूर्णा का शिष्य एवं उदया के सहयोग से किया जा रहा है उल्लेखनीय है कि मारवाड़ी युवा मंच की पहली शाखा की स्थापना 1977 में गुवाहाटी में हुई थी 45 वर्ष के मारवाड़ी युवाओं के इस राष्ट्रव्यापी संगठन में वर्तमान में देश के 29 प्रांतों में 800 से अधिक और विदेशों में तीन शाखाएं हैं और त्रिस्तरीय राष्ट्रीय प्रांतीय और स्थानीय संगठन में 5000 से अधिक पुरुष व महिला युवा सदस्य हैं जो सामाजिक व राष्ट्रीय हित में लगातार उल्लेखनीय सेवा प्रदान कर रहे हैं मारवाड़ी युवाओं के इस राष्ट्रव्यापी सबसे बड़े संगठन की शाखाओं के माध्यम से प्रतिवर्ष देशभर में ढाई सौ एंबुलेंस डेढ़ लाख कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण 4000 शीतल जल प्याऊ मोबाइल कैंसर बस द्वारा 200000 से अधिक लोगों की जांच प्रतिवर्ष 50,000 से अधिक यूनिट रक्तदान नेत्रदान कन्या भ्रूण संरक्षण महिला सशक्तिकरण बाल विकास प्रतिभा प्रोत्साहन आदि विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं
अधिवेशन के पहले दिन 22 दिसंबर को राष्ट्रीय सभा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आगामी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का चुनाव और शाम कालीन सत्र में काशी गौरव सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा राष्ट्रीय कार्यकारिणी का शुभारंभ वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा करेंगे साथ ही राष्ट्रीय अलंकरण समारोह का भी आयोजन होगा जिसके अंतर्गत प्रतिष्ठित राम मनोहर लोहिया पत्रकारिता पुरस्कार से डॉक्टर अच्युतानंद मिश्र ईश्वरदास जलाना जनसेवा पुरस्कार से डॉक्टर सुनील जोशी और भैरव मल सिंधी शोध पुरस्कार से डॉ शिवानी मातन हेलिया को भी सम्मानित किया जाएगा
अधिवेशन के संयोजन हेतु स्वागताध्यक्ष दीपक बजान के नेतृत्व में एक संयोजन समिति का गठन किया गया है जिसमें प्रमुख कप से आलोक बोहटा, अशोक कनोडिया, अनिल अग्रवाल, महेश चौधरी, मनीष लोहिया, अजय खेमक!, पंकज तोदी, यामसुंदट गाड़ोदिया, कृष्ण कुमार काबरा, उमंग दारुका, शयाम मनोहट लोहिया, झुटेश तुलसियान, ग्मिता लोहिया, अंजना शर्मा, यथा मोदी पंकज टेकरीवाल, टजनी कनोडिया, रीता अग्रवाल, अर्चना बाजोरिया, टोहित अग्रवाल, ,पूजा पसा्टी, इशांक शाह, आशुतोष अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, यदु देव अग्रवाल, आशीष अग्रवाल आदि प्रमुख है|
फोटो:वीडियो: अशोक पाण्डेय (उत्तम सवेरा न्यूज़, मीडिया प्रभारी, उत्तर प्रदेश)