वाराणसी | अनमोल सेवा समिति एवं एलजीबीटीक्यू के ग्रुप द्वारा “मैं जिंदा शहर बनारस हूं” कार्यक्रम का आयोजन हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय दुर्गाकुण्ड में, रविवार, दिनांक 21अगस्त 2022 को किया गया । आयोजन में विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम, दिव्यांग गायन, डांस व दिव्यांग तथा एलजीबीटीक्यू के ग्रुप द्वारा दिव्य फैशन शो एवं विभिन्न समाज सेवकों को सम्मानित करने हेतु अवॉर्ड फंक्शन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दिव्यांग ……के व्दारा शानदार कविता पाठ तथा एलजीबीटीक्यू के ग्रुप व्दारा एक प्रभावशाली नाटक प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वय ड़ा. कमलेश कुमार पांडेय, चीफ कमिश्नर फार पर्सनस विद् डिसेबिलिटीस एवम् अमृत कौर, इन्टरनेशनल क्वीन 2020 व मिसेज़ इण्डिया द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन करके किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुनीता तिवारी व आर.जे.चन्दन जी द्वारा एवं धन्यवाद प्रकाश अनमोल सेवा समिति के अध्यक्ष अरविंद चक्रवाल जी द्वारा किया गया।फैशन शो के लिए ड्रेस डिजाइन का कार्य अलका व अभिषेक सिंह द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि केशव जालान, जालांस ग्रुप , पीयूष वर्मा, ओम विलास, बनारस, अनिल राजभर, कैबिनेट मिनिस्टर, उत्तर प्रदेश ,अमृता अल्पेश सोनी, राजेश कुमार मिश्रा, डिप्टी डायरेक्टर दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग, सौरभ श्रीवास्तव ,सोनभद्र जेल सुपरिटेंडेंट ,नीलिमा ठाकुर, ए आर के फाउंडेशन की डायरेक्टर, डॉ संदीप कुमार राय, वरिष्ठ न्यूरो सर्जन, डॉक्टर श्वेता राय गायनिक एंड लेडीज स्पेशलिस्ट, दुर्गेश सिंह मैनेजिंग डायरेक्टर आर्या न्यूज, ध्रुव सिंह, जनरल मैनेजर आर्या न्यूज, आशा श्रीवास्तव प्रिंसिपल एमपी मेमोरियल स्कूल, आशीष चौधरी, डायरेक्टर एनी एडवरटाइजमेंट, तथा वंदना रघुवंशी नेशनल सेक्रेट्री जनरल उपस्थित रहे।अन्य लोगों के साथ ही स्पोर्ट्स ब्रांड एंबेसडर नेशनल पैरालंपिक स्विमर लाखन सिंह चौधरी जी साथ ही ब्रांड एंबेस्डर प्रगन्या तिवारी एवं ब्रांड आईकॉन अक्षिता राय भी सम्मानित किए गये।
इस अवसर पर बेस्ट डांसर का सम्मान फिजिकली चैलेंज डांसर सतीश चिक्के को, बेस्ट पोयट का सम्मान फिजिकली चैलेंज्ड पोयट, एस एस सोलंकी जी को, बेस्ट सिंगर का सम्मान फिजिकली चैलेंज सिंगर, प्रमोद चौहान जी को, डांसिंग क्वीन का सम्मान फिजिकली चैलेंज्ड डांसर शिखा रस्तोगी को, फैशन डिजाइनर सम्मान ‘डोर रिश्तो की’ को, कोरियोग्राफर जहांगीर आलम, मिस्टर नॉर्थ इंडिया 2020 व शुभम शर्मा, मिस्टर पूर्वांचल 2018 को, बेस्ट एंकर का सम्मान रेडियो अड्डा मुंबई के रेडियो जॉकी आरजे चंदन को प्रदान किया गया।सोशल एक्टिविस्ट का सम्मान अमरनाथ सिंह, रोशन नागर, राष्ट्रीय पुरस्कृत प्रधानाध्यापिका श्रीमती आरती टंडन व राजीव टंडन तथा नितिन टण्डन, रोशन पटेल, रोटी बैंक वाले, रोबिन हुड आर्मी, मधु श्रीवास्तव, प्रेसिडेंट वूमेन वेलफेयर फाउंडेशन, सुनीता भार्गव प्रेसिडेंट, सखि पैड बैंक, विमल त्रिपाठी, हेल्प इन इंडिया, सुरेश यादव, सोशल एक्टिविस्ट को प्रदान गया।
सतरंगी बनारस का सम्मान एलबीजीटीक्यू के ग्रुप, वाराणसी को, बेस्ट मॉडलिंग ट्रांसजेंडर मॉडल गैरी को प्रदान किया गया। बेस्ट म्यूजिक बैंड, बैंड 05 ग्रुप एंड कंपनी को प्रदान किया गया।
गेस्ट ऑफ ऑनर, डॉक्टर दिव्यांशु सिंह, डायरेक्टर एडिंग एबिलिटी , विप्रा महा फाउंडेशन के राष्ट्रीय इन्चार्ज अमित तिवारी जी, डा.शिव शंकर मिश्रा, एचओडी धर्म शास्त्र विभाग, बीएचयू , व आशा श्रीवास्तव जी प्रिंसिपल एमपी मेमोरियल स्कूल रहे।