वाराणसी। आज दिनांक 18-03-23 को उत्तर प्रदेश शासन और आयुष विभाग की ओर से शंघाई देश के मंत्रियों को योगाभ्यास द गेटवे होटल परिसर में कराया गया।योग प्रोटोकाल के साथ साथ सूक्ष्म योगासन,उष्ट्रासन,ताड़ासन,मंडूक आसन कराया गया व इसके उपयोग ,कब नही करना चाहिए ,किसको नही करना चाहिए ,विस्तृत रूप में बताया गया।सभी मंत्रिमंडल के सदस्यों ने पूरे लगन से योग किया और इसके लाभो को जाना।क्षेत्रीय अयुर्वेदिक / यूनानी अधिकारी ,वाराणसी डॉ भावना द्विवेदी के निर्देशन में दो दिवसीय योगाभ्यास कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ एवं डॉ भावना दृवेदी से बात करने पर इन्होंने बताया की होटल ताज परिसर के साथ साथ जिले के पार्को में भी सुबह योग का प्रशिक्षण दिया जा रहा
जिसमे आनंद पार्क दुर्गाकुंड, शहिद उद्यान सिगरा, एवं डीयर पार्क सारनाथ में प्रतिदिन योग के सत्र का आयोजन किया जाता है पार्को में योग प्रशिक्षक साथ साथ विभाग के चिकित्साधिकारी भी सुबह उपस्थित रहते है उचित सलाह देने के लीग जिसमें डॉ रजनीश यादव,डॉ युगल किशोर पांडेय,योग प्रशिक्षक मनीष पांडे,अभय यादव,सत्यप्रकाश आर्य ,नितेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे ।मंच से संचालन डॉ दीपिका दवे ने किया।