वाराणसी में जापानी पर्यटकों के साथ बदसलूकी का वीडियो वायरलः

Aman Pandey
Aman Pandey
2 Min Read

वाराणसी के प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट के पास जापान से आए पर्यटकों के एक परिवार के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ स्थानीय लोग जापानी पर्यटकों के साथ अभद्र व्यवहार करते नजर आ रहे हैं।

 

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जापानी पर्यटक और उनका परिवार शांत और डरे हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि भीड़ में मौजूद कुछ लोग ऊंची आवाज में उन पर आरोप लगाते हुए बदसलूकी कर रहे हैं। हालंकि इस मामले में पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

 

वायरल वीडियो में जापानी पर्यटक हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए नजर आते हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें लगातार अपमानित किया जाता है। आरोप लगाया गया कि पर्यटकों ने गंगा नदी में पेशाब किया, हालांकि इस आरोप के समर्थन में किसी के पास कोई ठोस सबूत मौजूद नहीं है।

 

स्थानीय लोगों का कहना है कि बिना किसी प्रमाण के किसी मित्र देश के पर्यटकों पर इस तरह का आरोप लगाना और उनके साथ दुर्व्यवहार करना पूरी तरह अनुचित है।

 

 

इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। लोग सवाल उठा रहे हैं कि जिस देश में “अतिथि देवो भव” की परंपरा और संस्कृति की बात की जाती है, वहां विदेशी पर्यटकों के साथ ऐसा व्यवहार कैसे किया जा सकता है। कई यूजर्स ने इसे देश की छवि को नुकसान पहुंचाने वाला बताया और कहा कि अगर किसी को कोई आपत्ति थी भी, तो उसे प्यार और शालीन तरीके से समझाया जा सकता था।

Share This Article
Leave a comment