लोक गायिका नेहा सिंह राठौर की तलाश में वाराणसी पुलिस उनके लखनऊ के फ्लैट पर पहुंची। वह मौके पर नहीं मिलीं, तो पुलिस ने फ्लैट के बाहर नोटिस चस्पा किया। पीएम मोदी को जनरल डायर कहने पर भाजपा कार्यकर्ताओं और हिंदू संगठनों ने वाराणसी में 500 से ज्यादा शिकायतें दी थी। लंका थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।
इसी मामले में सोमवार को लखनऊ पुलिस के साथ वाराणसी पुलिस उनके फ्लैट पर पहुंची थी। नेहा सिंह राठौर का सुशांत गोल्फ सिटी के सेलिब्रिटी गार्डन्स अपार्टमेंट में फ्लैट है। वहीं, पहलगाम आतंकी हमले को लेकर किए गए कथित भड़काऊ पोस्ट के मामले में नेहा सिंह के खिलाफ लखनऊ में एक मुकदमा दर्ज है। लखनऊ पुलिस भी बयान दर्ज कराने के लिए उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रही है।
पुलिस ने बताया कि 12 मई को नेहा सिंह राठौर के गाने चौकीदरवा कायर बा… बेटियां किसानन खातिर बनल जनरल डायर बा… पर विवाद छिड़ा। आरोप लगा कि नेहा ने पीएम नरेंद्र मोदी को जनरल डायर कहा है।
हिंदू संगठनों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने 20 मई को नेहा सिंह राठौर के खिलाफ वाराणसी कमिश्नरेट के 3 जोन के 15 थानों में 500 से ज्यादा शिकायतें दीं। अकेले लंका थाने में ही 318 शिकायतें आईं।
