सनबीम स्कूल की 50वीं जयन्ती पर सनबीम के छात्रों ने सभी वर्गों में श्रेष्ठता सिद्ध कर परचम लहराया सनबीम वरूणा की तनिष्का गुप्ता 99% अंक के साथ सनबीम शिक्षण समूह में रही अव्वल। सी0बी0एस0ई0 कक्षा-12 के परीक्षा परिणाम हुए घोषित। सनबीम शिक्षण समूह के छात्रों ने श्रेष्ठता सूची में लहराया परचम। –
“ वर्श विशेष रूप से सनबीम छात्रावासों के बच्चों ने कायम किये सफलता के नये रिकार्ड । सनबीम वरूणा की तनिष्का गुप्ता (जीवविज्ञान वर्ग) ने 99% अंक के साथ रचा कीर्तिमान। » सनबीम स्कूल मगवानपुर के सौर्यजीत मोहन्ती (जीवविज्ञान) ने 98.8%, भारती सिंह (मानविकी) ने 98.8% एवं सनबीम लहरतारा की सिद्धी श्री (मानविकी) ने 98.8% अंक प्राप्त कर सिद्ध की उत्कृष्टता। सनबीम सनसिटी के आयुष सिंघानिया (वाणिज्य) ने 97.6% अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया।
वाराणसी 22 जुलाई। जैसा कि पूर्व अनुमान था विशेष परिस्थितियों के मद्देनजर इस वर्ष सी0०बी0एस0ई0 के कक्षा 42वीं के परीक्षा एवं परीक्षा परिणाम अपने अनुमानित और सम्भावित समय से थोड़ा विलम्ब से जुलाई की 22 तारीख को घोषित किये गये। उल्लेखनीय है। नये मानक के अन्तर्गत विद्यार्थी के कक्षा 12 के कुल योग प्रथम व द्वितीय टर्म क आधार पर उनके बोर्ड परिणाम जारी किये गये।
टर्म के अनुपातिक अंकों की जानकारी बोर्ड द्वारा जारी होगी। आज इसी मानक के आधार पर सीबी0एस0ई0 बोर्ड द्वारा कक्षा 12वीं के परिणाम घोषित किये गये हैं। यह सूचित करत हुए अत्यंत हर्ष का अनुभव हो रहा है कि इस वर्ष भी सनबीम शिक्षण समूह की सभी शाखाओं के मेघावी विद्यार्थियां ने सर्वश्रेष्ठा कायम रखते हुए उत्कृष्ट अंको के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है। सनबीम विद्यालय भगवानपुर, लहरतारा, वरुणा एवं सनसिटी में सभी वर्गों और विषयों के छात्र-छात्राओं ने सर्वोत्तम प्रदर्शन कर माता पिता के साथ विद्यालय का मान बढ़ाया है।
परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद आयोजित औपचारिक प्रेस वार्ता में सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डा दीपकमधोक, निदेशिका श्रीमती भारती मधोक, उपनिदेशिका श्रीमती अमृता बर्मन, सहनिदेशिका श्रीमती प्रतिमा गुप्ता और मानदनिदेशक श्री हर्ष मधोक ने परिणाम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि बच्चों ने उत्कृष्ठ परीक्षा परिणाम प्राप्तकिये है।
उनके दो टर्मो के शैक्षणिक परिणाम का प्रतिफल उन्हें 12वीं के बोर्ड परीक्षा के परिणाम के रूप में मिल रहहैं जो अपने आप में ऐतिहासिक है। ऐसी परिस्थिति और ऐसे मानक के अनुरूप आये परिणाम ने निश्चित रूप से बच्चां को बहुत कुछ सिखाया होगा, प्रत्येक परीक्षा चुनौती के साथ अवसर भी लेकर आती है और हमें हर बार उत्कृष्ट प्रदशन करने का प्रयास करना चाहिए।
हम सभी सनबीम समूह के विद्यार्थियों द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के प्रति पूर्णतया आश्वस्त थे। उन्होंने आगा जतायी कि विद्यार्थी निरन्तर अपने शैक्षणिक प्रदर्शन को उत्कृष्ट करते जायेंगे। सनबीम शिक्षण सनूह ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अपने सभी मेधावी विद्यार्थियों को विद्यालय प्रबन्धन की ओर से सम्मानित किया। सी0बी0एस0ई0 परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करके विद्यालय का कीर्तिमान बनाये रखने के लिए सनबीम निदेशक मण्डल के पदाधिकारियों,
डीन, एकेडेमिक्स एवं इनोवेशन श्री आदित्य चौधरी, सी०ओ0ओ0, श्री संदीप मुखर्जी, सीएओ0ओ0 श्री आशीष राय के साथ ही श्रीमती गुरमीत कौर (प्रधानाचार्यासनबीम भगवानपुर), श्रीमती परवीन कैसर (प्रधानाचार्यासनबीम लहरतारा), डॉ0 अनुपमा मिश्रा (प्रधानाचार्यासनबीम वरुणा) एवं श्रीमती अर्चना सिंह (प्रधानाचार्यासनबीम सनसिटी) ने छात्र छात्राओं, उनके अभिभावकों तथा सभी शिक्षकों को हार्दिक बधाई दी।
फोटो: वीडियो: अशोक पाण्डेय (उत्तम सवेरा न्यूज़, मीडिया प्रभारी, उत्तर प्रदेश)