आत्महत्या करने वाले व्यक्ति की पत्नी को दी आर्थिक सहायता

Aman Pandey
Aman Pandey
2 Min Read

वाराणसी में आत्मदाह करने वाले किसान वशिष्ठ नारायण गौड़ (65) के परिजनों से रविवार को समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मृतक किसान की पत्नी को 1 लाख रुपये का चेक सौंपा और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। वशिष्ठ नारायण गौड़ की 22 अगस्त को राजातालाब तहसील परिसर में जमीन विवाद के चलते खुद को आग लगाने के बाद बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

जानकारी के अनुसार वशिष्ठ नारायण गौड़ ने अपने गांव जोगापुर में दो बीघा जमीन पर कब्जा कर रखा था। राजस्व विभाग ने इस जमीन को ग्राम समाज की भूमि बताया था। इस विवाद में तहसीलदार कोर्ट ने 17 मई को बेदखली का आदेश दिया था। हाल ही में डीएम कोर्ट ने भी उनकी अपील खारिज कर दी थी। इन फैसलों से आहत होकर उन्होंने राजातालाब तहसील परिसर में आत्मदाह कर लिया था।

समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय अध्यक्ष (समाजवादी अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ) व्यास जी गौड़, विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा, सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ‘लक्कड़’, कन्हैयालाल और पाखंडी बिंद अमरनाथ यादव सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि पार्टी हर कदम पर उनके साथ खड़ी रहेगी। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि सरकार बनने पर पीड़ित परिवार के लिए पक्का घर बनवाया जाएगा और न्याय दिलाने की पूरी लड़ाई लड़ी जाएगी।

Share This Article
Leave a comment