भारत, तिब्बत सहयोग मंच,काशी प्रांत के बैनर तले, काशी में रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया

Uttam Savera News
Uttam Savera News
3 Min Read

भारत तिब्बत सहयोग मंच,
काशी प्रांत ने मंच के मार्गदर्शक एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक डॉ इंद्रेश कुमार के जन्मदिन पर उनके दीर्घायु जीवन एवं कैलाश मानसरोवर की मुक्ति के लिए रुद्राभिषेक कार्यक्रम का काशी में किया आयोजन!

वाराणसी | आज 18.02.2023 को भारत तिब्बत सहयोग मंच,काशी प्रांत के बैनर तले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं मंच के मार्गदर्शक डॉ इंद्रेश कुमार के 75वें जन्मदिन विशेष पर काशी प्रांत के सभी कार्यकर्ताओं ने उनके दीर्घायु जीवन और कैलाश मानसरोवर की मुक्ति के लिए काशी में रुद्राभिषेक का आयोजन किया इस अवसर पर काशी प्रांत महामंत्री मुकेश पाण्डेय ने अपने विचार रखते हुए

सबसे पहले माननीय डॉ इंद्रेश कुमार  के 75वें जन्मदिन पर उनके दीर्घायु जीवन की मंगल कामना करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित किया और कहा कि हम सभी मंच के कार्यकर्ताओं की महादेव से प्रार्थना है कि इस संगठन के माध्यम से माननीय इंद्रेश कुमार और राष्ट्रीय महामंत्री

श्रीमान पंकज जी गोयल के कुशल निर्देशन में संचालित अंतर्राष्ट्रीय संगठन मंच के माध्यम से जो अभियान चीन के भारत के तरफ रखने वाली कुदृष्टि तथा तिब्बत की आजादी एवं देवाधिदेव महादेव के निवास तीर्थ कैलाश मानसरोवर की मुक्ति हेतु सम्पूर्ण भारत में एक जनांदोलन के रूप में अपने निरंतर चलने वाले कार्यक्रमों के माध्यम से जनजागरण करने का जो संकल्प लिया है

उसमें संपूर्ण भारतवासियों की निरंतर सहभागिता बढ़ रही है और चीन को अत्यंत शीघ्र ही अपने मुँह की खानी पड़ेगी तथा महादेव की कृपा से चीन जल्द ही अपने भारत के खिलाफ रखने वाले कुकर्मो की सजा भुगतेगा और हम सभी भारतवासी कैलाश मानसरोवर तक कि दर्शन एवं यात्रा निर्बाध रूप से करने में सफल होंगे तथा उन्होंने महादेव से इस महाभियान में संपूर्ण देशवासियों से बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने का भी आह्वान किया।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से काशी प्रांत महामंत्री श्री मुकेश पाण्डेय, डॉ शेषनाथ तिवारी ,प्रांत कोषाध्यक्ष श्री अविनाश उपाध्याय,मंच के महिला विभाग महामंत्री काशी प्रांत श्रीमती सुनीता अग्रहरि, महानगर अध्यक्ष सुश्री प्रीति सुर्या , रेखा अग्रहरि, हेमा ,राकेश पाठक,अविनाश सहित वेदपाठी बटुक सहित अन्य कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

फोटो:वीडियो: अशोक पाण्डेय (उत्तम सवेरा न्यूज़, मीडिया प्रभारी, उत्तर प्रदेश)

Share this Article
Leave a comment