यह घटना तड़के सुबह उस समय सामने आई जब गांव के कुछ ग्रामीण सुबह टहलने के लिए निकले। पेड़ से लटकता शव देखकर उन्होंने तुरंत पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर सूचना दी। मौके पर पहुंची राजातालाब थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया है।
जानकारी के अनुसार, बच्चा लाल गोंड भाड़े पर ऑटो चलाने का काम करते थे। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों को इसकी जानकारी दी गई।
थाना प्रभारी राजातालाब दयाराम ने बताया कि मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है, ताकि मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सके।
