महाशिवरात्रि पर एक हजार शिव भक्तों को होगा ठंडाई का वितरण

Uttam Savera News
Uttam Savera News
1 Min Read

वाराणसी ।जगद्गुरु श्री साईं मां लक्ष्मीदेवी मिश्राजी की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से हरिश्चंद्र घाट स्थित शक्ति धाम आश्रम में आगामी 18 फरवरी को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर 1000 शिव भक्तों के बीच ठंडाई का वितरण किया जाएगा ।
शक्ति धाम आश्रम के प्रबंधक मनीष गुप्ता ने बताया कि शक्ति धाम फाउंडेशन के तत्वावधान में महाशिवरात्रि पर दोपहर ठंडाई का वितरण एवं सायं 6:30 बजे से वैदिक विद्वान पंडित के वेंकटरमन घनपाटी के आचार्यत्व में महारुद्राभिषेक का आयोजन किया गया है। जिसमें समस्त काशीवासी भाग ले सकते हैं। इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी परमेश्वर दास जी एवं महामंडलेश्वर स्वामी अनंत दास जी महाराज का पावन सानिध्य प्राप्त होगा ।
आश्रम के प्रबंधक मनीष गुप्ता ने बताया कि जगद्गुरु श्री साईं मां लक्ष्मीदेवी मिश्रा जी की प्रेरणा से आगामी 1 अप्रैल 2023 से प्रातः 7:30 बजे से सभी तीर्थयात्री एवं काशीवासियों के लिए चाय एवं नाश्ता वितरण की व्यवस्था प्रारंभ की जाएगी। श्री गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक महीने में दो बार आश्रम में लगभग 500 लोगों को दिव्य भंडारा का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है ।आगामी मार्च महीने में काशीवासियों के लिए निशुल्क मेगा मेडिकल कैंप एवं योग शिविर का आयोजन भी किया गया है।

Share this Article
Leave a comment