काशी में सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं। रामेश्वर के वरुणा घाट पर व्रती महिलाएं पूजा स्थलों को तैयार कर रही हैं, लेकिन घाट पर गंदगी और कूड़े का अंबार होने से उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
घाट पर गंदगी, फिसलन और कूड़े का ढेर लगा हुआ है। इसके अलावा, नदी में एक मरी हुई भैंस की दुर्गंध से भी व्रतियों को काफी दिक्कत हो रही है। प्रशासन की अनदेखी के कारण यह स्थिति बनी हुई है।
गुरुवार सुबह से ही व्रती महिलाएं घाट पर जुटी हुई हैं। वे उत्साह के साथ अपने पूजा स्थलों की स्वयं सफाई कर गोबर और मिट्टी से बेदियां तैयार कर रही हैं। चार दिवसीय इस लोकआस्था के पर्व की शुरुआत विधि-विधान से की जा रही है।
इस संबंध में खंड विकास अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि दिवाली की छुट्टी के कारण सफाई कार्य नहीं हो सका था। उन्होंने आश्वासन दिया कि सफाई कर्मचारियों की एक टीम गठित कर दी गई है, जो जल्द ही घाट पहुंचकर सफाई कार्य पूरा करेगी।
एडीओ पंचायत धनंजय कुमार ने जानकारी दी कि अगले दो दिनों तक दर्जनों कर्मचारी घाट पर तैनात रहकर सफाई कार्य करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि वरुणा नदी का जल स्तर काफी कम होने से पानी का बहाव नहीं हो रहा है, जिससे पानी में दुर्गंध पैदा हो रही है और भक्तों को परेशानी हो रही है।
