प्रभु श्रीराम का राज्याभिषेक होने के बाद भोर की आरती हुई। इस दौरान राजा रामचंद्र की जयकार व हर हर महादेव के उद्घोष से पूरा इलाका गूंज उठा।
रामनगर स्थित अयोध्या मैदान में रामलीला की भोर की आरती देखने के लिए लीलाप्रेमियों का सैलाब उमड़ पड़ा। भगवान राम और माता जानकी की आरती देख लीलाप्रेमी मंत्रमुग्ध हो उठे। इससे पहले रविवार की रात में प्रभु श्रीराम के राज्याभिषेक की दिव्य झांकी लीलाप्रेमियों के दिलों में उतर गई। राजा रामचंद्र की जयकार व हर हर महादेव के उद्घोष से चहुंदिशाएं गूंज उठीं। रामनगर की विश्व प्रसिद्ध रामलीला में रविवार को किला रोड स्थित अयोध्या मैदान में श्रीराम राज्याभिषेक की लीला का मंचन किया गया। समारोह में गुरु वशिष्ठ, विभीषण, सुग्रीव, अंगद व हनुमान समेत वानर- भालू वीर प्रभु श्रीराम के राजा रूप का दर्शन करने को आतुर दिखे।