BHU परिसर में सड़क हादसा: एमपीएड स्टूडेंट की मौत,

Aman Pandey
Aman Pandey
2 Min Read

वाराणसी : काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) परिसर में 12 दिसंबर 2025 की देर रात सड़क हादसा हुआ। इसमें एक छात्र की मौत हो गई। दो अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा रात करीब 1:30 बजे विश्वविद्यालय के होलकर भवन के पास हुआ, जब तेज रफ्तार और अनियंत्रित मोटरसाइकिल सड़क किनारे लगे आम के पेड़ से जा टकराई।

 

मोटरसाइकिल पर सवार तीनों छात्र महिला महाविद्यालय की ओर से एलडी चौराहे की तरफ जा रहे थे। होलकर भवन के सामने बाईं ओर अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई और सीधे आम के पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे। हादसे की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत विश्वविद्यालय प्रशासन और पुलिस को सूचना दी।

घटना में सोनू सुथर, एमपीएड द्वितीय वर्ष (सत्र 2024-26), नामांकन संख्या 458912, गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें तुरंत बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सोनू सुथर की मौत की खबर मिलते ही विश्वविद्यालय परिसर में शोक की लहर दौड़ गई। साथी छात्र और शिक्षक गहरे सदमे में हैं।

 

हादसे में घायल अन्य दो छात्रों में मनीष कुमार, बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंस एंड एनिमल हसबैंड्री, राजीव गांधी साउथ कैंपस, नामांकन संख्या 412301 (पूर्व छात्र, जो डिग्री लेने आए थे) और संतोष कुमार, बीपीएड द्वितीय वर्ष, नामांकन संख्या 478668 शामिल हैं। दोनों छात्रों को गंभीर चोटें आई हैं। उनका इलाज बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में जारी है। डॉक्टरों के अनुसार दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है, हालांकि वे चिकित्सकीय निगरानी में हैं।

Share This Article
Leave a comment