रोटरी उदय सेवा सप्ताह में पांचवा दिन स्वास्थ्य को समर्पित

Uttam Savera News
2 Min Read

वाराणसी | स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है
और इसे प्रमाणित रूप से स्वीकार कर रोटरी उदय की टीम पहुंच गई मंडुआडीह स्थित शारदा विद्या मंदिर में जहां श्रवण केयर संस्था द्वारा बच्चों का मुफ्त इलाज और अत्यंत महत्वपूर्ण स्वास्थ्य संबंधित प्रशिक्षण भी दिया गया l

रोटरी उदय के संस्थापक अध्यक्ष रो. सचिन मिश्र सनातनी जोकि प्लास्टिक मुक्त बनारस-प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान लेकर चल रहे हैं ने बच्चों को प्लास्टिक के बोतल में पानी पीने से और प्लास्टिक के बर्तन में भोजन करने से सख्त मना करते हुए रोटरी उदय और ब्रम्ह राष्ट्र एकम की तरफ से सभी बच्चों को स्टील की बोतल और टिफिन मुहैया कराने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की l

रोटरी उदय के अध्यक्ष रो. अजय दुबे ने बच्चों को स्वास्थ्य संबंधित महत्वपूर्ण प्रशिक्षण दिया जिससे बच्चे अत्यंत उत्साहित और जागरूक दिखे l

रोटरी उदय के ही सदस्य और श्रवण केयर के डायरेक्टर रो. सौरभ मिश्रा ने प्रशिक्षित डॉक्टरों द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की और जिन बच्चों को समस्याएं थी उन्हें मुफ्त में दवा भी मुहैया कराया l

इस अवसर पर शारदा विद्या मंदिर के संस्थापक आचार्य संकटा प्रसाद जी और प्रधानाचार्य विद्या शर्मा जी ने अपनी प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि रोटरी उदय उनके विद्यालय के बच्चों को हमेशा एक संरक्षित संस्था की तरह सहायता करता रहता है जिससे न केवल बच्चे बल्कि उनके अभिभावक भी रोटरी उदय के सेवा और समर्पण से लाभान्वित होते रहते हैं l

कार्यक्रम के संयोजक रो. ऋषि उपाध्याय ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कोषाध्यक्ष रो. भावना विश्वास, रो. गौरव त्रिपाठी, रो. धीरेंद्र पांडे समेत श्रवण केयर की पूरी टीम धन्यवाद देते हुए कहा कि रोटरी उदय की पहचान, सेवा समर्पण और समाज की सभी समस्याओं का समाधान l

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − 12 =

Exit mobile version