अक्षय तृतीया पर RSS प्रमुख मोहन भागवत 125 कन्याओं का करेंगे कन्यादान

सरसंघचालक मोहन भागवत की मौजूदगी में 125 बेटियों का कन्यादान किया जाएगा।

Shwetabh Singh
Shwetabh Singh
2 Min Read

वाराणसी।  काशी में आज अक्षय तृतीया के मौके राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा पर 125 बेटियों का कन्यादान किया जाएगा। सरसंघचालक मोहन भागवत की मौजूदगी में सामूहिक विवाह समारोह में पहली बार बरात निकलेगी।।

सरसंघचालक बेटियों के पांव पखारेंगे। पहली बार अंतरजातीय विवाह भी कराए जाएंगे। इस आयोजन के तैयारियों को देखने के लिए मंगलवार को जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार भी मौके पर पहुंचे।

कन्यादान महोत्सव में समाज के सभी वर्ग के लोग होंगे शामिल 

आयोजकों ने बताया कि यह कन्यादान महोत्सव है। इसमें समाज के सभी वर्गों के लोग शामिल होंगे। सभी वर्गों से दूल्हे एक साथ घोड़ी, बग्घी और रथ पर सवार होकर निकलेंगे। यह पहला मौका होगा, जब ब्राह्मण के साथ ही सभी वर्गों के पुजारी विवाह संपन्न कराएंगे। हर वेदी पर कन्याओं के पांव पखारने के लिए शहर के लोग होंगे। जिस तरह पिता अपनी बेटी का कन्यादान करता है, ठीक उसी तरह सभी रस्में निभाई जाएंगी। अंतरजातीय जोड़े भी सात फेरे लेंगे।

 

शाम को धूमधाम से निकलेगी बारात 

 

संघ क्षेत्र कार्यवाह, कार्यक्रम आयोजक वीरेंद्र जायसवाल ने बताया बरात शाम चार बजे शंकुलधारा पोखरे से निकलकर ढोल-नगाड़े, बैंड बाजा, आतिशबाजी के साथ द्वारकाधीश मंदिर पहुंचेगी। एक वेदी पर सरसंघचालक मोहन भागवत, संघ क्षेत्र कार्यवाह वीरेंद्र जायसवाल समेत शहर के तमाम प्रतिष्ठित लोग रहेंगे। सब कन्यादान से जुड़ी रस्में पूरी करेंगे। सभी वर्ग के बरातियों के लिए भोजन की व्यवस्था एक साथ रामानंद विद्यालय में की गई है। विवाह संपन्न होने के बाद संघ प्रमुख सभी को संबोधित भी करेंगे। मैं, ईश्वर का आभारी हूं। उनकी कृपा से मुझमें ऐसा विचार आया। इस कन्यादान महोत्सव में पूरे समाज की सहभागिता है। मैं तो बस निमित्त मात्र हूं।

 

Share This Article
Leave a comment